नई दिल्ली: लाल किले के सामने कल शाम हुए ब्लास्ट के पीछे आतंकी साजिश है। आज सुबह तक जांच में जो भी पहलू सामने आए उससे यह एक फिदायीन हमला यानी आत्मघाती हमला ही लग रहा है। साथ ही इसका कनेक्शन फरीदाबाद में पकड़े गए टेरर मॉड्यूल से भी माना जा रहा है। हालांकि अधिकारिक तौर पर अब तक इस पर कोई बयान नहीं आया है। डीसीपी नॉर्थ राजा बांठिया का कहना है कि मामले में कोतवाली पुलिस ने यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम) और एक्सप्लोसिव एक्ट समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
दिल्ली ब्लास्ट में एक्शन तेज
अलग-अलग जगह से चार से पांच संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है। हैरानी की बात यह भी है कि किसी आतंकी संगठन ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी भी नहीं ली है। लोक नायक अस्पताल की मॉर्चरी में देर रात ही पांच शवों के पोस्टमॉर्टम भी करवा दिए गए थे। जिन शवों की पहचान नहीं हो सकी थी, उनकी पहचान करने का प्रयास जारी है।
तीन घंटे से ज्यादा लाल किले के पास खड़ी थी कार
जिस आई-20 कार में ब्लास्ट हुआ है, वो कार ब्लास्ट से पहले तीन घंटे तक लाल किले के पास स्थित सुनहरी मस्जिद के पास खड़ी थी। यह खुलासा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुआ है। जिसमें दिख रहा है कि कार दोपहर 3:19 बजे लाल किले की पार्किंग में आकर खड़ी हुई थी। इसके बाद शाम करीब 6:48 बजे वह पार्किंग से बाहर निकलकर गई और फिर उसमें ब्लास्ट हो गया।
पुलवामा के अतीक की आईडी पर थी कार
पुलिस सूत्र ने यह भी बताया है कि जिस कार में ब्लास्ट हुआ है, वो कार पुलवामा के अतीक की आईडी पर उमर मोहम्मद ने ली थी। बताया जा रहा है कि फिदायीन हमला करने वाला उमर मोहम्मद ही था। क्योंकि कार की कई फुटेज सामने आईं, जिसमें उमर कार के अंदर बैठा हुआ दिख रहा है। उमर का कनेक्शन फरीदाबाद में पकड़े गए टेरर मॉड्यूल से भी माना जा रहा है।
दिल्ली ब्लास्ट में एक्शन तेज
अलग-अलग जगह से चार से पांच संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है। हैरानी की बात यह भी है कि किसी आतंकी संगठन ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी भी नहीं ली है। लोक नायक अस्पताल की मॉर्चरी में देर रात ही पांच शवों के पोस्टमॉर्टम भी करवा दिए गए थे। जिन शवों की पहचान नहीं हो सकी थी, उनकी पहचान करने का प्रयास जारी है।
तीन घंटे से ज्यादा लाल किले के पास खड़ी थी कार
जिस आई-20 कार में ब्लास्ट हुआ है, वो कार ब्लास्ट से पहले तीन घंटे तक लाल किले के पास स्थित सुनहरी मस्जिद के पास खड़ी थी। यह खुलासा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुआ है। जिसमें दिख रहा है कि कार दोपहर 3:19 बजे लाल किले की पार्किंग में आकर खड़ी हुई थी। इसके बाद शाम करीब 6:48 बजे वह पार्किंग से बाहर निकलकर गई और फिर उसमें ब्लास्ट हो गया।
पुलवामा के अतीक की आईडी पर थी कार
पुलिस सूत्र ने यह भी बताया है कि जिस कार में ब्लास्ट हुआ है, वो कार पुलवामा के अतीक की आईडी पर उमर मोहम्मद ने ली थी। बताया जा रहा है कि फिदायीन हमला करने वाला उमर मोहम्मद ही था। क्योंकि कार की कई फुटेज सामने आईं, जिसमें उमर कार के अंदर बैठा हुआ दिख रहा है। उमर का कनेक्शन फरीदाबाद में पकड़े गए टेरर मॉड्यूल से भी माना जा रहा है।
You may also like

बाम और दवाˈ की नहीं पड़ेगी जरूरत, स्वामी रामदेव ने बताया कमर दर्द से छुटकारा पाने का रामबाण नुस्खा, कर लें ये सिंपल काम

इसे पढ़ने केˈ बाद तम्बाकू चबाना छोड़ दोगे सिर्फ दिनों में. तंबाकू छोड़ना नामुमकिन नहीं, बस चाहिए सही जानकारी और मजबूत इच्छाशक्ति

खुद अपने MMSˈ वायरल कर फेमस हुई ये इन्फ्लुएंसर्स अंगूठा छाप होने के बावजूद आज कमा रहीं हैं करोड़ों﹒

सुंदर और सुशीलˈ होती है R नाम वाली लड़कियां इनके गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी﹒

इतिहास के पन्नों में 13 नवंबर : 1975 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एशिया को चेचक मुक्त घोषित किया




