नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर एसिड अटैक करने वाले आरोपी के बारे में नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी जितेंद्र न सिर्फ शादीशुदा है, बल्कि एक बच्चे का बाप भी है। इस मामले में दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान का भी बयान आया है। आर्यन मान ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।
छात्रा का 1.5 साल से पीछा कर रहा था आरोपी DUSU अध्यक्ष ने कहा है कि मैंने अपनी बहन (पीड़िता) से मुलाकात की है। उसने बताया है कि आरोपी डेढ़ साल से उसका पीछा कर रहा था। छात्रा बार-बार उससे दूर रहने के लिए कहती रही। इसके बावजूद वह उसके साथ बदसलूकी करता रहा। उसने बताया कि तीन लोग बाइक पर आए और तेजाब की बोतल निकालकर उस पर फेंकने की कोशिश की।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांगआर्यन मान ने कहा कि छात्रा ने उन्हें बताया है कि उसने अपना बैग उठाकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन तेजाब उसके दोनों हाथों पर लग गया और वह पांच प्रतिशत जल गई। तीनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
छात्रा ने आरोपी की पत्नी से की थी शिकायतइस बीच पीड़ित छात्रा के भाई का कहना है कि घटना उसके कॉलेज के पास हुई है। वह (आरोपी) मेरी बहन को परेशान कर रहा था। मेरी बहन ने उसकी (आरोपी की) पत्नी से शिकायत की थी। उसके हाथ और पेट में चोटें आई हैं। उसका इलाज चल रहा है। हमें न्याय चाहिए।
दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर एसिड अटैक, तेजाब से झुलस गए दोनों हाथ
छात्रा का 1.5 साल से पीछा कर रहा था आरोपी DUSU अध्यक्ष ने कहा है कि मैंने अपनी बहन (पीड़िता) से मुलाकात की है। उसने बताया है कि आरोपी डेढ़ साल से उसका पीछा कर रहा था। छात्रा बार-बार उससे दूर रहने के लिए कहती रही। इसके बावजूद वह उसके साथ बदसलूकी करता रहा। उसने बताया कि तीन लोग बाइक पर आए और तेजाब की बोतल निकालकर उस पर फेंकने की कोशिश की।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांगआर्यन मान ने कहा कि छात्रा ने उन्हें बताया है कि उसने अपना बैग उठाकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन तेजाब उसके दोनों हाथों पर लग गया और वह पांच प्रतिशत जल गई। तीनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
#WATCH | Delhi: A 20-year-old Delhi University student sustained acid burn injuries after three men attacked her
— ANI (@ANI) October 26, 2025
The victim's brother says, "This incident happened near her college... He (the accused) was harassing my sister. My sister had complained to his (accused's)… https://t.co/FHSjpYYLMj pic.twitter.com/7B6pcEYIGY
छात्रा ने आरोपी की पत्नी से की थी शिकायतइस बीच पीड़ित छात्रा के भाई का कहना है कि घटना उसके कॉलेज के पास हुई है। वह (आरोपी) मेरी बहन को परेशान कर रहा था। मेरी बहन ने उसकी (आरोपी की) पत्नी से शिकायत की थी। उसके हाथ और पेट में चोटें आई हैं। उसका इलाज चल रहा है। हमें न्याय चाहिए।
दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर एसिड अटैक, तेजाब से झुलस गए दोनों हाथ





