अगली ख़बर
Newszop

'शिरडी के साईं बाबा' फेम सुधीर दलवी की हालत गंभीर, सेप्टिक से जूझ रहे एक्टर, परिवार ने मांगी 15 लाख रुपये की मदद

Send Push
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुधीर दलवी को लेकर एक दुखद खबर है। उनकी हालत गंभीर है और मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। सुधीर दलवी इस वक्त सेप्सिस जैसे जानलेना इंफेक्शन से जूझ रहे हैं और दुख की बात यह है कि अब परिवार को उनके इलाज के लिए आर्थिक मदद की अपील करनी पड़ी है। साल 1977 में आई फिल्म 'शिरडी के साईं बाबा' में साईं बाबा का किरदार निभाकर मशहूर हुए सुधीर दलवी अब 86 साल के हो चुके हैं और सेप्टिक इंफेक्शन हो गया है।

सेप्टिक इंफेक्शन से जूझ रहे सुधीर दलवी, बढ़ता जा रहा इलाज का खर्च
'टेली चक्कर' की रिपोर्ट के मुताबिक, सुधीर दलवी के इलाज में अभी 10 लाख रुपये से अधिक खर्च हो चुके हैं। परिवार आर्थिक रूप से टूट चुका है। उनके लिए अभी 15 लाख रुपये और चाहिए। इसके लिए परिवार ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ सुधीर दलवी के फैंस और अन्य लोगों से मदद की गुहार लगाई है। परिवार इस बड़ी विपदा के आगे टूट चुका है और मजबूरन लोगों के सामने हाथ फैलाना पड़ रहा है।



सुधीर दलवी का करियर, रामानंद सागर की 'रामायण' में भी किया रोल

सुधीर दलवी के करियर और सिनेमा में योगदान की बात करें, तो उन्होंने कई फिल्में और टीवी सीरियल्स किए। दशकों पहले उन्होंने एक फिल्म में शिरडी के साईं बाबा का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। सुधीर दलवी ने रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' में भी काम किया था। वह उसमें ऋषि वशिष्ठ के रोल में नजर आए थे। सुधीर दलवी पिछली बार फिल्मी पर्दे पर साल 2003 में नजर आए थे। उन्होंने 'वो हुए ना हमारे', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'जय हनुमान', 'विष्णु पुराण', 'बुनियाद' और 'जुनून' जैसे टीवी शोज में भी काम किया।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें