नई दिल्ली: मॉर्डन डे क्रिकेट में बैटिंग से लेकर बॉलिंग में तक में नए-नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। यही हाल फील्डिंग का भी हैं। फील्डर किसी खास तरह के कैच को लपकने के लिए घंटों प्रैक्टिस करते हैं, लेकिन मैच के लाइव एक्शन में जब कोई दमदार कैच लपका जाता है तो फिर उस पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड के मार्क चापमैन ने किया। चापमैन ने बाउंड्री पर एक ऐसा कैच लपका जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल मार्क चापमैन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 9वें ओवर में एलेक्स कैरी का यह कैच लपका। कीवी टीम के लिए ये ओवर जेम्स नीशम कर रहे थे। नीशम ने ओवर की पहली गेंद पर ही टिम डेविड को चलता किया था। इस विकेट से ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में थी। ऐसे में एलेक्स कैरी ने नीशम के खिलाफ आते ही बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन बाउंड्री पर चापमैन की चपलता के आगे उनकी सारी कोशिश बेकार चली गई। चापमैन ने बाउंड्री के पास पहले दौड़ लगाई और फिर हवा में गोता लगाकर बाज की तरह गेंद को अपने पंजे में जकड़ लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से जीता मैच
हालांकि, मार्क चापमैन और गेंदबाजों की दमदार कोशिश के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से हरा दिया। मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाई। कीवी टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज टिम सीफर्ट के अलावा और कोई भी कमाल नहीं दिखा सके। टिम सीफर्ट ने 35 गेंद में 48 रनों की पारी खेली थी।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रह थी, लेकिन कप्तान मिचेल मार्श की दमदार शतकीय पारी से कंगारु टीम ने 2 ओवर पहले 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर मैच को अपने कर लिया। मिचेल मार्श 52 गेंद में 102 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में मार्श ने 7 छक्के और 8 चौके भी लगाए। मार्श के अलावा मिचेल ओवेन और सीन एबट ही ऑस्ट्रेलिया के लिए दहाई का आंकड़ा पार सके थे।
दरअसल मार्क चापमैन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 9वें ओवर में एलेक्स कैरी का यह कैच लपका। कीवी टीम के लिए ये ओवर जेम्स नीशम कर रहे थे। नीशम ने ओवर की पहली गेंद पर ही टिम डेविड को चलता किया था। इस विकेट से ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में थी। ऐसे में एलेक्स कैरी ने नीशम के खिलाफ आते ही बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन बाउंड्री पर चापमैन की चपलता के आगे उनकी सारी कोशिश बेकार चली गई। चापमैन ने बाउंड्री के पास पहले दौड़ लगाई और फिर हवा में गोता लगाकर बाज की तरह गेंद को अपने पंजे में जकड़ लिया।
SPECTACULAR GRAB! 😎
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) October 4, 2025
It’s just a Kiwi thing 🇳🇿 🤌 #SonySportsNetwork #NZvAUS pic.twitter.com/iBkluwkkkP
ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से जीता मैच
हालांकि, मार्क चापमैन और गेंदबाजों की दमदार कोशिश के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से हरा दिया। मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाई। कीवी टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज टिम सीफर्ट के अलावा और कोई भी कमाल नहीं दिखा सके। टिम सीफर्ट ने 35 गेंद में 48 रनों की पारी खेली थी।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रह थी, लेकिन कप्तान मिचेल मार्श की दमदार शतकीय पारी से कंगारु टीम ने 2 ओवर पहले 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर मैच को अपने कर लिया। मिचेल मार्श 52 गेंद में 102 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में मार्श ने 7 छक्के और 8 चौके भी लगाए। मार्श के अलावा मिचेल ओवेन और सीन एबट ही ऑस्ट्रेलिया के लिए दहाई का आंकड़ा पार सके थे।
You may also like
शतरंज में बॉक्सिंग जैसे तेवर! हिकारू नाकामुरा ने गुकेश डी के किंग को उठाकर दर्शकों में फेंका, ये कैसी हरकत?
शिवांगी जोशी ने बहन की शादी के बाद का मजेदार वीडियो किया शेयर, देखिए उनका डांस!
एयर इंडिया के बोइंग विमानों में तकनीकी खामियों की बढ़ती चिंताएं
महिला वर्ल्ड कप: पाकिस्तान पांच विकेट के नुकसान पर 100 रन पार, मजबूत स्थिति में भारत
स्कूल से बहाने से निकली दो टीचर्स` 7 दिन बाद लौटी ऐसी जिद लिए कि पुलिस और परिजन दोनो हुए परेशान