ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा: अ लीजेंड चैप्टर 1' को रिलीज हुए पूरे एक महीने गुजर चुके हैं। 30 दिनों में इस फिल्म ने कमाई के मामले में वो कामयाबी हासिल कर ली है, जिसके लिए इस साल की कई बड़ी फिल्में तरसती चली गईं। ये इस साल की सबसे धाकड़ फिल्म बन चुकी है और अब इसे पछाड़ना आनेवाली फिल्मों के लिए बेहद मुश्किल साबित हो सकता है। वहीं 80 करोड़ के बजट में बनी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को देसी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी है।
' कांतारा चैप्टर 1' की कहानी कदंब राजवंश के एक ऐसे शासक की है जिसका सामने बेड़मे नामक एक युवा से होता है। राजा क्रूर और लालची है जिसकी नजर कांतारा के जंगलों पर पड़ती है। फिल्म में पंजुरली और गुलिगा जैसी दिव्य शक्तियों का जिक्र है और राजा के इस महत्वकांक्षा को धूल चटाने में बेड़मे कोई कसर नहीं छोड़ता है। फिल्म की कहानी और कमाल के वीएफएक्स की जमकर चर्चा है।
'कांतारा: अ लीजेंड चैप्टर 1' का कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ' कांतारा: अ लीजेंड चैप्टर 1' ने पांचवें शुक्रवार को 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने 603.45 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ने 29 दिनों में 827.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं अब 30 दिनों में फिल्म ने 830 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर लिया है।
'कांतारा: चैप्टर 1' का अगला निशाना 'जवान'
'कांतारा: चैप्टर 1' ने 'छावा' (601.54- इंडिया नेट कलेक्शन)को पछाड़ दिया है। वहीं इसके अगले निशाने पर अब 'जवान' है जिसकी कुल कमाई 640.25 करोड़ के करीब है।
' सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कमाई
इस फिल्म के साथ-साथ रिलीज हुई शशांक खेतान के निर्देशन में बनी फिल्म ' सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने 30वें दिन 3 लाख रुपये की कमाई की। कुल मिलाकर इंडिया ग्रॉस कलेक्शन के मामले में ये फिल्म 61.57 करोड़ के आसपास पहुंची। वहीं वर्ल्डवाइड ये 98.09 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
' कांतारा चैप्टर 1' की कहानी कदंब राजवंश के एक ऐसे शासक की है जिसका सामने बेड़मे नामक एक युवा से होता है। राजा क्रूर और लालची है जिसकी नजर कांतारा के जंगलों पर पड़ती है। फिल्म में पंजुरली और गुलिगा जैसी दिव्य शक्तियों का जिक्र है और राजा के इस महत्वकांक्षा को धूल चटाने में बेड़मे कोई कसर नहीं छोड़ता है। फिल्म की कहानी और कमाल के वीएफएक्स की जमकर चर्चा है।
'कांतारा: अ लीजेंड चैप्टर 1' का कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ' कांतारा: अ लीजेंड चैप्टर 1' ने पांचवें शुक्रवार को 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने 603.45 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ने 29 दिनों में 827.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं अब 30 दिनों में फिल्म ने 830 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर लिया है।
'कांतारा: चैप्टर 1' का अगला निशाना 'जवान'
'कांतारा: चैप्टर 1' ने 'छावा' (601.54- इंडिया नेट कलेक्शन)को पछाड़ दिया है। वहीं इसके अगले निशाने पर अब 'जवान' है जिसकी कुल कमाई 640.25 करोड़ के करीब है।
' सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कमाई
इस फिल्म के साथ-साथ रिलीज हुई शशांक खेतान के निर्देशन में बनी फिल्म ' सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने 30वें दिन 3 लाख रुपये की कमाई की। कुल मिलाकर इंडिया ग्रॉस कलेक्शन के मामले में ये फिल्म 61.57 करोड़ के आसपास पहुंची। वहीं वर्ल्डवाइड ये 98.09 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
You may also like

कौन थे सुरेश चंद्र? बड़े बेटे के नाम पर खड़ा किया 'दिनेश बीड़ी' का कारोबार, नरेश अग्रवाल ने मारी गोली

RBI Nominee Rules 2025 : 1 नवंबर से बदल जाएगा बैंकिंग नियम, जानें क्या होगा आपके खाते पर असर

सीएम नीतीश कुमार चुनावी रैलियां कर रहे, जनता उनसे जुड़ाव महसूस कर रही: नीरज कुमार

बिहार में अबकी बार किसकी सरकार? वोटिंग से पहले आया ताजा सर्वे, किसको मिल रही कितनी सीटें, जानें

पंजाब बॉर्डर पर बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई; तस्करी की कोशिशें नाकाम, एक गिरफ्तार




