भोजपुरी सिनेमा की दुनिया की सबसे मशहूर और दमदार एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की एक नई फिल्म आ रही है। नाम है 'टीवी वाली बहू', जिसके मजेदार ट्रेलर ने दर्शकों और फैंस का दिल जीत लिया है। पांच मिनट लंबा यह ट्रेलर जहां शुरुआत से ही गुदगुदाता है, वहीं आखिर तक पहुंचते-पहुंचते आंखों में आंसू छोड़ जाता है। इश्तियाक शैख बंटी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आम्रपाली दुबे के साथ लाडो मधेसिया, विद्या सिंह और साहिल सिद्दीकी भी हैं।
यूट्यूब पर 'बीफॉरयू भोजपुरी' के चैनल पर रिलीज इस 'टीवी वाली बीवी' के ट्रेलर को खबर लिखे जाने तक 8.52 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। कॉमेंट सेक्शन में जहां फैंस आम्रपाली दुबे की तारीफ कर रहे हैं, वहीं इसे 4.8 हजार से अधिक लाइक्स भी मिले हैं।
'टीवी वाली बीवी' का ट्रेलर
'टीवी वाली बीवी' फिल्म की कहानी
ट्रेलर की शुरुआत आम्रपाली दुबे से होती है, जिन्हें टीवी देखने का भयंकर शौक है। ऐसा कि वह दिनभर सबकुछ छोड़कर टीवी देखती रहती हैं। मां-बाप उनसे परेशान हैं। इसी बीच आम्रपाली के किरदार की शादी होती है और वह मिन्नतों के बाद एक 55 इंच का टीवी लेकर ससुराल पहुंचती हैं। यह सोचकर कि वह वहां भी टीवी देखेंगी। लेकिन ऐसा होता नहीं है। सास-ससुर यहां तक कि ससुराल का पूरा मोहल्ला उस टीवी पर कब्जा जमाए बैठा है, जबकि बहुरानी को रसोई से फुरसत नहीं मिलती।
ट्रेलर में हम आगे देखते हैं कि आम्रपाली नए-नए जुगाड़ लगाकर किसी तरह टीवी को आंगन से अपने कमरे में लगवाने की जुगत में हैं। ऐसा हो भी जाता है, लेकिन फिर कुछ ऐसा होता कि आमप्राली के सब्र बांध टूट जाता है। सावित्री जैसी बहू अब ससुराल वालों पर चीखने-चिल्लाने लगती है। इस बीच फिल्म में एक ट्विस्ट आता है, जहां आम्रपाली सरोगेसी की ना सिर्फ वकालत करती हैं, बल्कि सरोगेट मां भी बनने के लिए तैयार हो जाती हैं। हालांकि, ट्रेलर का अंत ऐसा है, जो आपको भावुक कर देता है।
'टीवी वाली बीवी' की कास्ट
मेकर्स ने हालांकि, फिल्म के रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है। लेकिन ट्रेलर को मिल रहे रेस्पॉन्स से यही लग रहा है कि यह फिल्म जब भी आएगी धूम मचाएगी। जहां तक कास्ट की बात है तो फिल्म में आम्रपाली दुबे, लाडो मधेसिया, विद्या सिंह और साहिल सिद्दीकी के अलावा अमित शुक्ला, गोपाल चव्हाण, सीपी भट्ट, राम नरेश श्रीवास्तव, रूपा सिंह, दीपिका सिंह, निशा तिवारी, जाग्रति गुप्ता और सनी शर्मा भी हैं। फिल्म का कॉन्सेप्ट संदीप सिंह का है। कहानी अरबिंद तिवारी ने लिखी है, जबकि संगीत साजन मिश्रा का है। गीतकार प्यारे लाल यादव हैं।
यूट्यूब पर 'बीफॉरयू भोजपुरी' के चैनल पर रिलीज इस 'टीवी वाली बीवी' के ट्रेलर को खबर लिखे जाने तक 8.52 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। कॉमेंट सेक्शन में जहां फैंस आम्रपाली दुबे की तारीफ कर रहे हैं, वहीं इसे 4.8 हजार से अधिक लाइक्स भी मिले हैं।
'टीवी वाली बीवी' का ट्रेलर
'टीवी वाली बीवी' फिल्म की कहानी
ट्रेलर की शुरुआत आम्रपाली दुबे से होती है, जिन्हें टीवी देखने का भयंकर शौक है। ऐसा कि वह दिनभर सबकुछ छोड़कर टीवी देखती रहती हैं। मां-बाप उनसे परेशान हैं। इसी बीच आम्रपाली के किरदार की शादी होती है और वह मिन्नतों के बाद एक 55 इंच का टीवी लेकर ससुराल पहुंचती हैं। यह सोचकर कि वह वहां भी टीवी देखेंगी। लेकिन ऐसा होता नहीं है। सास-ससुर यहां तक कि ससुराल का पूरा मोहल्ला उस टीवी पर कब्जा जमाए बैठा है, जबकि बहुरानी को रसोई से फुरसत नहीं मिलती।
ट्रेलर में हम आगे देखते हैं कि आम्रपाली नए-नए जुगाड़ लगाकर किसी तरह टीवी को आंगन से अपने कमरे में लगवाने की जुगत में हैं। ऐसा हो भी जाता है, लेकिन फिर कुछ ऐसा होता कि आमप्राली के सब्र बांध टूट जाता है। सावित्री जैसी बहू अब ससुराल वालों पर चीखने-चिल्लाने लगती है। इस बीच फिल्म में एक ट्विस्ट आता है, जहां आम्रपाली सरोगेसी की ना सिर्फ वकालत करती हैं, बल्कि सरोगेट मां भी बनने के लिए तैयार हो जाती हैं। हालांकि, ट्रेलर का अंत ऐसा है, जो आपको भावुक कर देता है।
'टीवी वाली बीवी' की कास्ट
मेकर्स ने हालांकि, फिल्म के रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है। लेकिन ट्रेलर को मिल रहे रेस्पॉन्स से यही लग रहा है कि यह फिल्म जब भी आएगी धूम मचाएगी। जहां तक कास्ट की बात है तो फिल्म में आम्रपाली दुबे, लाडो मधेसिया, विद्या सिंह और साहिल सिद्दीकी के अलावा अमित शुक्ला, गोपाल चव्हाण, सीपी भट्ट, राम नरेश श्रीवास्तव, रूपा सिंह, दीपिका सिंह, निशा तिवारी, जाग्रति गुप्ता और सनी शर्मा भी हैं। फिल्म का कॉन्सेप्ट संदीप सिंह का है। कहानी अरबिंद तिवारी ने लिखी है, जबकि संगीत साजन मिश्रा का है। गीतकार प्यारे लाल यादव हैं।
You may also like
निरोगी काया तभी होगी जब हम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
पति ने पत्नी की प्रेमी से शादी कराने की पुलिस से लगाई गुहार
52 वर्षीय महिला ने 9 बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी, पति की दास्तान
पुणे में ससुर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, महिला ने लगाए गंभीर आरोप
डोडा में AAP विधायक की गिरफ्तारी पर विवादित वीडियो वायरल