अगली ख़बर
Newszop

राजस्थान पुलिस के हाथ वाकई लंबे हैं ! अमेरिका में लॉरेंस गैंग के सबसे एक्टिव गुर्गे अमित शर्मा को पकड़वाया

Send Push
जयपुर: राजस्थान पुलिस अब अमेरिका तक पहुंच गई है। देश के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करने वाले अमित शर्मा को अमेरिका में गिरफ्तार करवाया गया है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के प्रभारी सीनियर आईपीएस दिनेश एमएन ने बताया कि पुलिस की टीम पिछले कई महीनों से अमित शर्मा पर निगाहें बनाए हुए थी। उसके बारे में पुख्ता जानकारी मिल गई कि वह अमेरिका के किस शहर में छिपा हुआ है। बाद में सीबीआई और इंटरपोल के जरिए अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क किया गया। राजस्थान पुलिस की सूचना पर अमेरिका की स्थानीय पुलिस ने गैंगस्टर अमित को गिरफ्तार कर लिया है।



तीन साल पहले भागा था विदेशआईपीएस दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर अमित शर्मा कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता था। लॉरेंस के कहने पर उसने कई बड़े कारोबारियों को जान से मारने की धमकी देकर करोड़ों रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर किराए के गुर्गों से कारोबारियों पर फायरिंग करवाई। अमित शर्मा के खिलाफ कई केस दर्ज है और पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। कुछ महीनों पहले पता चला कि अमित तीन साल पहले ही विदेश भाग गया था। वह भारत से दुबई गया। वहां से स्पेन पहुंच गया। बाद में स्पेन से कुछ अन्य देशों से होते हुए अमेरिका पहुंच गया था। पिछले तीन साल से वह विदेश में छिपकर गैंगस्टर के लिए काम कर रहा था।



अमित शर्मा ही संभालता था पूरी गैंगआईपीएस दिनेश एमएन का कहना है कि इस अपराधी का मुख्य कार्य गैंग के लिए फाइनेंस का काम सम्भालना था, जिसके लिए वह एक्स्टेशन मनी को विदेशों में रिसीव करने और विभिन्न माध्यमों से गैंग के सदस्यों तक पहुंचाने का मुख्य रूप से कार्य करता था। इसके अलावा इस गैंग के जो सदस्य भारत से विदेशों में छुपने के लिए भाग जाते थे उनको विदेशों में शरण दिलाने एवं उनको पैसा उपलब्ध करवाना, उनके लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करवाना था।



फायरिंग, हथियार और धमकाने का जिम्मा भी



आईपीएस दिनेश एमएन कहते हैं कि अमित शर्मा पहले लॉरेंस के निर्देश पर काम करता था और बीते कुछ महीनों से वह रोहित गोदारा के साथ मिलकर काम कर रहा था। बड़े कारोबारियों को धमकी देना, रुपए नहीं देने पर किराए के स्थानीय गुंडों से फायरिंग करवाना, गुर्गों को हथियार उपलब्ध कराना उसका मुख्य काम था। यह अपराधी विदेश में बैठकर पहले लॉरेन्स विश्नोई गैंग के लिए आपराधिक कार्य कर रहा था और वर्तमान में यह रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ के लिये फिरौती की रकम को विदेशों में हवाला और मनी ट्रांजेक्शन के अन्य माध्यमों से राशि प्राप्त कर गैंग के लिये अपराधियों तक पहुंचाना, अवैध राशि से गैंग के लिये हथियार खरीदना और ड्रग्स के कार्य सक्रिय रूप से कर रहा था।



इन मामलों में वांटेड था अमित शर्मा



29 अप्रैल 2022 को श्रीगंगानगर में अमोद कुमार भगत के घर पर फिरौती के लिए फायरिंग की गई, जिसमें अमित पंडित की अहम भूमिका थी। अमित पण्डित ने लॉरेन्स बिश्नोई से मिलकर यह फायरिंग करवाई थी, जिन लोगों ने फायरिंग की थी उनको अमित पंडित ने वाहन और हथियार उपलब्ध करवाये थे। इस प्रकरण में अमित पंडित फरार है।



26 जनवरी 2022 को पुरानी आबादी थाना पुलिस ने जसप्रीत सिंह उर्फ अमु नाम के व्यक्ति से अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद किये थे। यह हथियार भी अमित पण्डित ने उपलब्ध करवाये थे, जिसका प्रकरण संख्या 16/223 धारा 3/25, 4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज हुआ। इसमें अमित पण्डित चल रहा है। 20 जनवरी 2024 को उम्मेद कुमार नाम के अपराधी से 06 पिस्टल और 84 कारतूस अबोहर बाईपास श्रीगंगानगर में बरामद हुए थे, यह हथियार अमित पंडित और उसके गांव के योगेश स्वामी ने उपलब्ध करवाये थे। उम्मेद कुमार यह हथियार गोल्डी बरार के आदमियों को देने जा रहा है, जिस पर प्रकरण दर्ज हुआ। इसमें अमित पण्डित चल रहा है।



श्रीगंगानगर निवासी सुनील शर्मा जिसको अनमोल विश्नोई द्वारा उसकी हत्या की धमकी दी गई थी, जिसमें अनमोल विश्नोई, आरजू विश्नोई और अमित पंडित ने मिलकर बदमाश शूटरों को सुनील की हत्या करवाने के लिये श्रीगंगानगर में प्रयास किये थे। इनमें से अमित पण्डित, अनमोल बिश्नोई के द्वारा भेजे गए कुछ शूटर दिल्ली स्पेशल सेल द्वारा पकड़े थे. जिनमें इनकी भूमिकाओं नाओं का का खुलासा खुलासा हुआ था। सुनील शर्मा की हत्या की साजिश, प्रयास, संगठित आपराधिक गतिविधियों के संबंध में सुनील शर्मा द्वारा एक प्रकरण दर्ज हुआ। इस प्रकरण में भी अमित पण्डित वांछित है। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में भी कई प्रकरणों में वांछित चल रहा है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें