गुरुग्राम: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में जांच के दौरान कई अहम खुलासे हुए हैं। जांच में सामने आया है कि ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई i20 कार की आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) में गुरुग्राम के शांति नगर, शिवाजी नगर थाना क्षेत्र का पता दर्ज मिला है। कार का मालिक सलमान यहां अपने परिवार के साथ किराए पर रहता था। बताया जा रहा है कि सलमान ने यह i20 कार कुछ समय पहले दिल्ली निवासी देवेंद्र को बेच दी थी। सलमान को पहले ही हिरासत में लेकर ब्लास्ट में इस्तेमाल कार से जुड़े सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। वहीं, मकान के असली मालिक दिनेश यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
इसी पते पर खरीदी थी कार
दिनेश ने बताया कि उसने यह फ्लैट सलमान को किराए पर दिया था। दिनेश के अनुसार, सलमान ने इसी पते पर कार खरीदी थी, लेकिन जब उसने कार दिल्ली के देवेंद्र को बेची, तब उसने न तो ऑनरशिप ट्रांसफर कराई, न ही एड्रेस अपडेट करवाया। मकान मालिक सुरेश का कहना है कि अब वो हमारे यहां से घर छोड़कर जा चुके हैं। वो हमारे पास 2016 से 2020 तक 4 साल रहा। वो अब यहां नहीं रहता। उन्होंने आगे कहा कि हमें पता चला कि अब वो सोहना के पास रहता है। वहां पर उसने अपना फ्लैट ले लिया है और वहीं अपने परिवार के साथ रहता है।
कैसे हुआ खुलासा
बता दें कि दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया था कि विस्फोटक कार हरियाणा के गुरुग्राम RTO में रजिस्टर्ड थी। जब यह जानकारी सामने आई, तो हरियाणा पुलिस तुरंत हरकत में आई और गुरुग्राम के कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया। कार के पहले मालिक मोहम्मद सलमान को पुलिस ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि कार को फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके कई बार खरीदा-बेचा गया, जिससे जांच और अधिक जटिल हो गई है। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा से तारिक नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ में पता चला है कि विस्फोटक कार कई लोगों के हाथों से होकर गुजरी। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि कार को पहले फरीदाबाद की एक अवैध पार्किंग में खड़ा किया गया था, जहां इसका चालान भी काटा गया था।
इसी पते पर खरीदी थी कार
दिनेश ने बताया कि उसने यह फ्लैट सलमान को किराए पर दिया था। दिनेश के अनुसार, सलमान ने इसी पते पर कार खरीदी थी, लेकिन जब उसने कार दिल्ली के देवेंद्र को बेची, तब उसने न तो ऑनरशिप ट्रांसफर कराई, न ही एड्रेस अपडेट करवाया। मकान मालिक सुरेश का कहना है कि अब वो हमारे यहां से घर छोड़कर जा चुके हैं। वो हमारे पास 2016 से 2020 तक 4 साल रहा। वो अब यहां नहीं रहता। उन्होंने आगे कहा कि हमें पता चला कि अब वो सोहना के पास रहता है। वहां पर उसने अपना फ्लैट ले लिया है और वहीं अपने परिवार के साथ रहता है।
ये वो घर है जहाँ ब्लास्ट हुई कार i20 का मालिक सलमान 2016-20 तक रहा करता था।
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) November 11, 2025
मकान मालिक “सुरेश” का कहना है कि उसने सलमान को फ्लैट किराए पर दिया था और सलमान ने i20 उसी के एड्रेस पर खरीदी थी, पर जब बेची तो उसकी ownership और एड्रेस नहीं बदलवायी।
इको सिस्टम कई बार चलाता है कि लोग… pic.twitter.com/ZYkIfab3Zj
कैसे हुआ खुलासा
बता दें कि दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया था कि विस्फोटक कार हरियाणा के गुरुग्राम RTO में रजिस्टर्ड थी। जब यह जानकारी सामने आई, तो हरियाणा पुलिस तुरंत हरकत में आई और गुरुग्राम के कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया। कार के पहले मालिक मोहम्मद सलमान को पुलिस ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि कार को फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके कई बार खरीदा-बेचा गया, जिससे जांच और अधिक जटिल हो गई है। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा से तारिक नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ में पता चला है कि विस्फोटक कार कई लोगों के हाथों से होकर गुजरी। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि कार को पहले फरीदाबाद की एक अवैध पार्किंग में खड़ा किया गया था, जहां इसका चालान भी काटा गया था।
You may also like

क्या सिर्फ टेक स्टूडेंट्स ही AI सीख सकते हैं? जानिए 5 मिथक की सच्चाई, जो रोक रहे हैं आपकी कामयाबी का रास्ता

बाग़ी से व्हाइट हाउस तक: सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा की नई पहचान

केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद से मिले सतपाल महाराज, साइबर कानून पर की चर्चा

अंता विधानसभा उपचुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने क्यों दिया कीचड़ में बैठ कर धरना, सांकली के ग्रामीणों का किया समर्थन

तमिलनाडु चुनाव को लेकर निर्मला सीतारमण ने की भाजपा नेताओं संग बैठक




