गूगल के नए AI मॉडल Gemini 2.5 Flash (Nano Banana) को काफी पसंद किया गया है। शानदार इमेज एडिटिंग और टेक्स्ट से इमेज बनाने की एबिलिटी के कारण यह मॉडल पिछले दिनों खूब लोकप्रिय हुआ था। अब कंपनी इसके अगले वर्जन पर काम कर रहा है। जिसे Nano Banan 2 नाम दिया जाएगा। यह टेक्स्ट, इन्फोग्राफिक्स, चार्ट्स और यूजर के निर्देशों को समझने में और भी बेहतर होगा। यह अलग-अलग साइज और क्वालिटी में इमेज बनाने की सुविधा भी दे सकता है। गूगल का जेमिनी 3.0 मॉडल जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इससे नैनो बनाना 2 की परफॉरमेंस में और सुधार की उम्मीद है। आइये, जानते हैं कि कैसे बेहतर होगा नैनो बनाना 2।
खुद ही ठीक कर देगा फोटो में हुई गलतीखबरों के अनुसार, नैनो बनाना 2 में एक नई मल्टी-स्टेप जनरेशन प्रोसेस का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें इमेज बनाने से पहले उसे प्लान किया जाएगा, फिर जांचा जाएगा और आखिर में सुधारा जाएगा। यह मॉडल अपनी बनाई हुई इमेज को खुद ही चेक करेगा और आपके देखने से पहले ही गलतियों को पकड़ेगा और उन्हें अपने आप ठीक करेगा।
इससे इमेज ज्यादा असली और सटीक बनेंगी। यह 1:1, 2:3, 3:2, 4:3, 16:9, 21:9 जैसे कई तरह के आस्पेक्ट रेशियो और 1K से 4K तक की आउटपुट रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगा। इस मॉडल का इस्तेमाल करके हाई क्वालिटी की फोटो बनाई जा सकेंगी।
बारीक टेक्स्ट में होगा सुधारTechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक, जेमिनी 3 प्रो इमेज मॉडल इमेज की क्वालिटी को काफी बढ़ाएगा। खासकर बारीक टेक्स्ट और विजुअल डिटेल्स में सुधार होगा। इसका मतलब है कि AI से बने पोस्टर और डिजाइन ग्राफिक्स में अक्षर एकदम साफ दिखाई देंगे। यह मॉडल प्रोफेशनल डिजाइनर्स के लिए बहुत फायदेमंद होगा।
अब यह आपके द्वारा दिए गए टोक्यो में वसंत ऋतु में एक पारिवारिक पिकनिक या बर्लिन की सर्दी में स्ट्रीटवियर शूट जैसे प्रॉम्प्ट्स को ज्यादा अच्छे से समझकर सटीक इमेज बनाएंगा। इसके अलावा, नए वर्जन में एक ही कैरेक्टर की फोटोज की सीरीज बनाते समय कंसिस्टेंसी और भी बेहतर होगी।
इतना ही नहीं, गूगल 'एडिट विद जेमिनी' नाम का एक नया फीचर भी टेस्ट कर रहा है। इससे यूजर्स पूरी फोटो को दोबारा बनाए बिना ही फोटो के कुछ हिस्सों को एडिट कर सकेंगे। यूजर बस एक हिस्से को हाईलाइट करके बैकग्राउंड, कपड़े या लाइटिंग को बदल सकेंगे। यह फीचर इमेज एडिटिंग को बहुत आसान बना देगा।
खुद ही ठीक कर देगा फोटो में हुई गलतीखबरों के अनुसार, नैनो बनाना 2 में एक नई मल्टी-स्टेप जनरेशन प्रोसेस का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें इमेज बनाने से पहले उसे प्लान किया जाएगा, फिर जांचा जाएगा और आखिर में सुधारा जाएगा। यह मॉडल अपनी बनाई हुई इमेज को खुद ही चेक करेगा और आपके देखने से पहले ही गलतियों को पकड़ेगा और उन्हें अपने आप ठीक करेगा।
इससे इमेज ज्यादा असली और सटीक बनेंगी। यह 1:1, 2:3, 3:2, 4:3, 16:9, 21:9 जैसे कई तरह के आस्पेक्ट रेशियो और 1K से 4K तक की आउटपुट रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगा। इस मॉडल का इस्तेमाल करके हाई क्वालिटी की फोटो बनाई जा सकेंगी।
बारीक टेक्स्ट में होगा सुधारTechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक, जेमिनी 3 प्रो इमेज मॉडल इमेज की क्वालिटी को काफी बढ़ाएगा। खासकर बारीक टेक्स्ट और विजुअल डिटेल्स में सुधार होगा। इसका मतलब है कि AI से बने पोस्टर और डिजाइन ग्राफिक्स में अक्षर एकदम साफ दिखाई देंगे। यह मॉडल प्रोफेशनल डिजाइनर्स के लिए बहुत फायदेमंद होगा।
अब यह आपके द्वारा दिए गए टोक्यो में वसंत ऋतु में एक पारिवारिक पिकनिक या बर्लिन की सर्दी में स्ट्रीटवियर शूट जैसे प्रॉम्प्ट्स को ज्यादा अच्छे से समझकर सटीक इमेज बनाएंगा। इसके अलावा, नए वर्जन में एक ही कैरेक्टर की फोटोज की सीरीज बनाते समय कंसिस्टेंसी और भी बेहतर होगी।
इतना ही नहीं, गूगल 'एडिट विद जेमिनी' नाम का एक नया फीचर भी टेस्ट कर रहा है। इससे यूजर्स पूरी फोटो को दोबारा बनाए बिना ही फोटो के कुछ हिस्सों को एडिट कर सकेंगे। यूजर बस एक हिस्से को हाईलाइट करके बैकग्राउंड, कपड़े या लाइटिंग को बदल सकेंगे। यह फीचर इमेज एडिटिंग को बहुत आसान बना देगा।
You may also like

आतंकी हमारे शहरों पर हमला कर सकते हैं, आत्मा पर नहीं... भारत के समर्थन में इजरायल, नेतन्याहू बोले- हम साथ हैं

टेस्ला कंपनी की 3 कारों के पार्ट-पार्ट अलग कर Xiaomi ने सीखे थे अच्छी इलेक्ट्रिक एसयूवी बनाने के तरीके

Apple ने iPhone रखने के लिए लॉन्च की पॉकेट, शुरूआती कीमत 13,000 रुपये, जानें क्या होगा इसमें खास

प्रधानमंत्री मोदी ने एलएनजेपी अस्पताल में दिल्ली विस्फोट के घायलों से की मुलाकात

प्री-बजट मीटिंग: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की एमएसएमई सेक्टर के प्रतिनिधियों से मुलाकात




