अगली ख़बर
Newszop

रोहित शर्मा को छोड़िए, शुभमन गिल पर लगा ग्रहण, ऐसा घटिया शॉट खेलकर हुए आउट

Send Push
एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। उनका यह फैसला सही भी साबित हो रहा है। भारत के 2 विकेट 17 रन के स्कोर पर गिर गए। कप्तान शुभमन गिल पहले वनडे के बाद दूसरे वनडे में भी फ्लॉप हो गए। शुभमन 9 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गए।

वह एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए। शुभमन 30 यार्ड सर्कल में फील्डर के ऊपर से बड़ा शॉट मारना चाहते थे। लेकिन, वह मिड ऑफ पर मिचेल मार्श को कैच थमा बैठे। पहले वनडे में गिल सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। शुभमन के लिए अब तक यह सीरीज यादगार नहीं रही।

वनडे में गिल को कप्तानी नहीं आ रही रास?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ही शुभमन गिल को भारत का नया वनडे कप्तान नियुक्त किया गया था। उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तानी से रिप्लेस किया। हालांकि, वनडे में अब तक गिल को कप्तानी रास नहीं आई है। उनका बल्ला खामोश रहा है। वहीं टेस्ट में उनके साथ इसका उलटा हुआ है। टेस्ट में बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ पहली सीरीज में ही शुभमन का बल्ला जमकर बोला था। उन्होंने रनों का अंबार लगाया था।


विराट कोहली फिर डक पर हुए आउट
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर डक पर आउट हो गए हैं। वह 4 बॉल खेलकर जेवियर बार्टलेट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इससे पहले, पहले वनडे में भी विराट कोहली शून्य पर ही डक पर आउट हो गए थे। कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। बता दें कि भारत पर्थ में खेले गए पहले वनडे में डीएलएस मैथड के चलते 7 विकेट से हरा दिया था।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें