तो बिना साफ किए ही टॉयलेट को क्लीन रखने के लिए यूट्यूबर स्वाति आर्या ने एक ऐसा बोतल वाला आसान तरीका बताया है, जिसके इस्तेमाल से आपका टॉयलेट फ्लश करने के साथ ही खुद-ब-खुद साफ होता रहेगा। यह नो-टच क्लीनिंग ट्रिक न केवल समय बचाती है, बल्कि टॉयलेट को लंबे समय तक बदबू से दूर भी रखती है।
जरूरी सामान
- एक छोटी पुरानी प्लास्टिक की बोतल
- टॉयलेट क्लीनर
- बेकिंग सोडा
- विनेगर(ऑप्शनल)
- पानी
बोतल को करें तैयार
आप सबसे पहले एक छोटी प्लास्टिक की बोतल लें और इसका ढक्कन खोलकर उसमें किसी नुकीली चीज जैसे कि गरम कील या पिन की मदद से 2 से 3 छोटे छेद कर लें। ध्यान रखें कि छेद बहुत बड़े न हों और ना ही ज्यादा होंय़ नहीं तो घोल बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा और आपको बार-बार प्रोसेस दोहरानी होगी।
बोतल में डालें ये चीज
बोतल में सबसे पहले थोड़ा सा टॉयलेट क्लीनर डालें। इसके बाद एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें। अब धीरे-धीरे बोतल में पानी डालें, ताकि सभी सामग्री आपस में घुल जाए। यह घोल सफाई एजेंट और बेकिंग सोडा का एक शक्तिशाली मिश्रण है। आप चाहें तो विनेगर भी मिला सकते हैं, यहां ये पूरी तरह से ऑप्शन सामग्री है।
फ्लश टैंक में बोतल को डालें
घोल तैयार होने के बाद बोतल का ढक्कन लगाकर फ्लश टैंक में सही ढंग से रखना जरूरी है, तभी ट्रिक काम करेगी। तो आप बोतल को इस उल्टे साइड करके यानी की ढक्कन वाला हिस्सा नीचे होना चाहिए, इस तरह से फ्लश टैंक में डाल दें। अब जब भी आप फ्लश का बटन दबाते हैं, तो टैंक का पानी बाउल में जाने लगता है। और, बोतल से निकलने वाले क्लीनर से टॉयलेट अपने आप साफ होता है।
बिना हाथ लगाए टॉयलेट यूं होगा साफ
साबुन और फिनाइल टैबलेट

अगर लिक्विड क्लीनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो स्वाति आर्या ने दो और आसान और सस्ते ऑप्शन भी बताए हैं। घर में नहाने या कपड़े धोने के बचे हुए छोटे-छोटे साबुन के टुकड़े अक्सर बेकार चले जाते हैं। इन्हें इकट्ठा करने एक मोजे में डालकर फ्लश टैंक में डाल सकते हैं। इसके अलावा फिनाइल की गोली भी फ्लश टैंक में डालकर क्लीनिंग कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस लेख में किए गए दावे यूट्यूब वीडियो और इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।
You may also like
आयुर्वेद विश्वविद्यालय : छात्र-छात्राओं ने रचनात्मकता से दिया जागरूकता का संदेश
आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा के समन्वय से बनेंगी न्यूरोलॉजी में नई संभावनाएं : डॉ. एंटोनियो
वाराणसी में धान की सीधी बुवाई से किसानों को मिल रहा लाभ,पैदावार में बढ़त से आय भी बढ़ रही
World Cup 2025: क्या दोबारा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आएंगी Vishmi Gunaratne? स्ट्रेचर पर लेटकर जाना पड़ा था बाहर
'संजय मांजरेकर हमेशा मेरी बुराई करते हैं', हर्षित राणा की ट्रोलिंग पर भड़के अश्विन