अगली ख़बर
Newszop

Asia Cup Super 4 Scenario: भारत फाइनल में... पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में किससे होगी खिताबी जंग, समीकरण समझ लीजिए

Send Push
दुबई : भारतीय क्रिकेट टीम ने सुपर 4 के अपने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 41 रन से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने बोर्ड पर 168 रन टांगे थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 127 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में अपनी जगह तय कर ली है। वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला मुकाबला अब सेमीफाइनल मैच माना जा सकता है।

टीम इंडिया ने कटाया फाइनल का टिकटटीम इंडिया ने बांग्लादेश की टीम को हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है। भारतीय टीम सुपर 4 में चार अंक हासिल करने वाली पहली टीम बन चुकी है। पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। वहीं अब बांग्लादेश को हराने के साथ ही टीम 28 सितंबर के फाइनल में पहुंच चुकी है।



बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच अब 25 सितंबर का मैच एक तरह से वर्चुअल सेमीफाइनल है। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी। इसी के साथ श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ऐसे में एशिया कप का चैंपियन इस साल भारत, पाकिस्तान या बांग्लादेश की टीम में से ही कोई होगा।



टीम इंडिया की बड़ी जीतटीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और अभिषेक शर्मा की 75 के दम पर बोर्ड पर 168 रन टांग दिए। जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 127 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारतीय टीम के लिए इस मैच में कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें