अगली ख़बर
Newszop

वर्ल्ड चैंपियन बेटियों को टाटा मोटर्स देगा खास तोहफा, हर एक को मिलेगी वो कार, जो अब तक लॉन्च भी नहीं हुई

Send Push
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप ट्रॉफी जीतने के बाद से उन पर इनामों की लगातार बौछार हो रही है। टीम ने 52 साल के विश्व कप इतिहास में पहली बार खिताब जीता है। अब टाटा मोटर्स ने भी देश की बेटियों की इस सफलता का जश्न खास तरीके से मनाने की तैयारी की है। टाटा मोटर्स ने टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को अपनी वो कार देने की घोषणा की है, जो अब तक बाजार में किसी के पास नहीं है। टाटा मोटर्स की टाटा सिएरा कार जल्द ही लॉन्च होने जा रही है, जिसके पहले लॉन्चिंग लॉट में से हर खिलाड़ी को 1-1 गाड़ी दी जाएगी।

टॉप-एंड मॉडल देगी हर प्लेयर को कंपनीटाटा मोटर्स ने अपनी टाटा सिएरा कार का टॉप-एंड यानी सबसे महंगा मॉडल टीम इंडिया की हर प्लेयर को देने की घोषणा की है। टाटा मोटर्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया,'लीजेंड की मुलाकात लीजेंड्स से। टाटा मोटर्स पैसेंजर्स व्हीकल्स भारतीय महिला क्रिकेट टीम और उनकी लीजेंडरी आईसीसी महिला विश्व कप परफॉर्मेंस का जश्न मना रहा है। कंपनी ने बेहद गर्व के साथ टीम की हर मेंबर को अपनी खास टाटा सिएरा कार का तोहफा देने का फैसला लिया है।'

राष्ट्रपति से भी मिलने पहुंची है टीम इंडियाइससे पहले गुरुवार को महिला टीम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ भी मुलाकात की है। राष्ट्रपति भवन में हुई मुलाकात में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सभी प्लेयर्स के ऑटोग्राफ वाली टीम जर्सी राष्ट्रपति मुर्मू को तोहफे में दी है। राष्ट्रपति ने टीम की सभी मेंबर को इस ऐतिहासिक उपलब्धि की बधाई दी और कहा,'खिलाड़ी केवल इतिहास नहीं रचते बल्कि युवा पीढ़ी के लिए रोल मॉडल भी होते हैं। यह टीम भारत की विविधता का प्रतिबिंब है, जिसके खिलाड़ी अलग-अलग रीजन, भिन्न सोशल बैकग्राउंड और अलग-अलग हालात से आए हैं, लेकिन वे केवल एक टीम भारत हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने देश की मुखिया के तौर पर राष्ट्रपति को विश्व कप ट्रॉफी भी भेंट की है।'


टीम पर हो रही है तोहफों की बारिशमहिला टीम इंडिया पर इस ऐतिहासिक उपलब्धि को पाने के लिए लगातार तोहफों की बारिश हो रही है। टीम को आईसीसी से इनामी रकम के तौर पर करीब 39 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि बीसीसीआई ने टीम को 51 करोड़ रुपये का बोनस देने का ऐलान किया है। गुजरात के सूरत के हीरा व्यापारी ने टीम को हीरे का हार और सोलर पैनल तोहफे में देने का ऐलान किया है, जबकि हर खिलाड़ी का गृह राज्य भी उन्हें 50 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक की रकम इनाम में दे रहा है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें