नई दिल्ली: इस साल दिवाली की बैंक छुट्टी सोमवार को है या मंगलवार को, इसको लेकर काफी कन्फ्यूजन था। उत्तर भारत में दिल्ली समेत कुछ राज्यों में कल ही दिवाली का त्योहार मनाया गया। जाहिर है कि दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में कल ही बैंक में छुट्टी थी। लेकिन शेयर बाजार बीएसई और एनएसई में आज दिवाली की छुट्टी है। कुछ राज्यों में बैंक आज, मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025 को बंद रहेंगे।
शेयर बाजार बंद लेकिन मुहूर्त कारोबार होगादिवाली के अवसर पर बीएसई और एनएसई में मंगलवार को अवकाश है। हां, आज दिवाली और नव संवत्सर के अवसर पर आज BSE और NSE दोनों पर मुहूर्त कारोबार अवश्य होगा।
क्या है मुहूर्त कारोबार का समयशेयर बाजारों में आज 'मुहूर्त ट्रेडिंग' सेशन दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक चलेगा। इसमें 2:55 बजे तक सौदे में थोड़ा बदलाव भी किया जा सकता है। इस दौरान इक्विटी, डेरिवेटिव, करेंसी और कमोडिटी जैसे सभी बाज़ार सेगमेंट में ट्रेडिंग की जा सकेगी।
मुहूर्त ट्रेडिंग क्योंमुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा कई दशक पुरानी है और यह भारतीय वित्तीय संस्कृति का एक अहम हिस्सा है। यह सम्वत वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है, जो कारोबारी समुदाय द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला पारंपरिक हिंदू कैलेंडर वर्ष है। बाज़ार के जानकार इस सत्र को धन-समृद्धि की शुरुआत मानते हैं। भारत भर के निवेशक, चाहे वे अनुभवी ट्रेडर हों या पहली बार बाज़ार में आने वाले छोटे निवेशक, इस छोटे से उत्सव वाले समय में ज़रूर हिस्सा लेते हैं।
आज किन राज्यों में बैंक हॉलिडेआज यानी मंगलवार, 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम, मणिपुर, छत्तीसगढ़, जम्मू और श्रीनगर में 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), दीपावली और गोवर्धन पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे।
शेयर बाजार बंद लेकिन मुहूर्त कारोबार होगादिवाली के अवसर पर बीएसई और एनएसई में मंगलवार को अवकाश है। हां, आज दिवाली और नव संवत्सर के अवसर पर आज BSE और NSE दोनों पर मुहूर्त कारोबार अवश्य होगा।
क्या है मुहूर्त कारोबार का समयशेयर बाजारों में आज 'मुहूर्त ट्रेडिंग' सेशन दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक चलेगा। इसमें 2:55 बजे तक सौदे में थोड़ा बदलाव भी किया जा सकता है। इस दौरान इक्विटी, डेरिवेटिव, करेंसी और कमोडिटी जैसे सभी बाज़ार सेगमेंट में ट्रेडिंग की जा सकेगी।
मुहूर्त ट्रेडिंग क्योंमुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा कई दशक पुरानी है और यह भारतीय वित्तीय संस्कृति का एक अहम हिस्सा है। यह सम्वत वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है, जो कारोबारी समुदाय द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला पारंपरिक हिंदू कैलेंडर वर्ष है। बाज़ार के जानकार इस सत्र को धन-समृद्धि की शुरुआत मानते हैं। भारत भर के निवेशक, चाहे वे अनुभवी ट्रेडर हों या पहली बार बाज़ार में आने वाले छोटे निवेशक, इस छोटे से उत्सव वाले समय में ज़रूर हिस्सा लेते हैं।
आज किन राज्यों में बैंक हॉलिडेआज यानी मंगलवार, 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम, मणिपुर, छत्तीसगढ़, जम्मू और श्रीनगर में 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), दीपावली और गोवर्धन पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे।
You may also like
Govardhan Puja 2025: गोवर्धन पूजा कल, जान ले आप भी पूजा का सही समय और मुहूर्त
अबूझमाड़ में क्या माओवादियों का 'अंतिम क़िला' ध्वस्त हो चुका है? क्या है यहां की कहानी
30 दिनों तक आप भी कर ले मेथी के पानी` का सेवन, फिर देखें मिलता हैं क्या गजब का फायदा
बॉलीवुड के दिग्गज असरानी का निधन: सितारों ने दी श्रद्धांजलि
बी.एस.एफ हेडक्वार्टर नयी दिल्ली के एडीजी लोजेस्टिक डी.के.बूरा पहुंचे जैसलमेर सीमा पर