बचपन में क्रिसमस का इंतजार तो हर किसी को रहता था, बच्चे ऐसा ही सोचा करते थे कि सांता आएगा और गिफ्ट देकर चला जाएगा। सांता के कांसेप्ट का इस्तेमाल करते हुए हांगकांग की कंपनी मांगडांग टेक्नोलॉजी ने एक अनोखा AI सांता क्लॉज रोबोट बनाया है, जो बच्चों के लिए क्रिएट किया गया है। यह रोबोट बच्चों के साथ बातचीत कर सकता है, कहानियां सुना सकता है और कई मजेदार एक्टिविटीज कर सकता है। इसका नाम 'Hey Santa' है और यह बच्चों को छुट्टियों का मजा देने के साथ-साथ सीखने में भी मदद करता है। यह रोबोट 7 अक्टूबर को किकस्टार्टर पर लॉन्च हुआ कंपनी नवंबर 2025 से इसकी शिपिंग शुरू करने की योजना बना रही है।
AI सांता रोबोट में क्या फीचर्स?इंटरेस्टिंग इंजीनियरिंग की रिपोर्ट बताती है कि Hey Santa रोबोट की सबसे खास बात इसकी आंखें हैं, जो अलग-अलग भाव और इमोजी दिखा सकती हैं। अगर यह अलार्म की तरह काम कर रहा है, तो इसकी आंखों में घंटियां दिखती हैं, जो बच्चों को सुबह समय पर उठाने में मदद करती हैं। यह रोबोट लाल सांता सूट में आता है और इसकी मोटर की मदद से यह आसानी से हिल-डुल सकता है। AI की वजह से यह बच्चों के साथ बातचीत को समझता है और समय के साथ उनकी पसंद को बेहतर ढंग से जान लेता है। यह बीच में रुककर भी सवालों के जवाब दे सकता है।
बैटरी से चलता है सांता रोबोटयह रोबोट केवल 0.5 किलो का है और 12.8 इंच लंबा है। इसे USB टाइप-C केबल या AA बैटरी से चलाया जा सकता है। सबसे मजेदार बात यह है कि इसमें ब्लॉक प्रोग्रामिंग की सुविधा है, जिससे बच्चे इसे अपनी मर्जी से प्रोग्राम कर सकते हैं। वे इसे गाना गाने, कहानी सुनाने या अन्य मजेदार काम करने के लिए सेट कर सकते हैं। यह बच्चों को प्रोग्रामिंग की शुरुआत सिखाने का शानदार तरीका है। कंपनी ने इसमें कैमरा नहीं लगाया है, ताकि बच्चों की निजता सुरक्षित रहे।
रोबोट डॉग भी बना चुकी कंपनीमांगडांग टेक्नोलॉजी ने 2020 में शुरुआत की थी और पहले भी बच्चों के लिए AI रोबोट बना चुकी है। इसका पहला प्रोडक्ट मिनी पपर था, जो एक रोबोट डॉग है। यह बोस्टन डायनामिक्स के स्पॉट रोबोट से इंसपायर्ड था। मिनी पपर बच्चों को नेविगेशन और SLAM (सिमुल्टेनियस लोकलाइजेशन एंड मैपिंग) सिखाने के लिए बनाया गया था। यह भी ओपन सोर्स था और इसमें AI का इस्तेमाल हुआ था।
AI सांता रोबोट में क्या फीचर्स?इंटरेस्टिंग इंजीनियरिंग की रिपोर्ट बताती है कि Hey Santa रोबोट की सबसे खास बात इसकी आंखें हैं, जो अलग-अलग भाव और इमोजी दिखा सकती हैं। अगर यह अलार्म की तरह काम कर रहा है, तो इसकी आंखों में घंटियां दिखती हैं, जो बच्चों को सुबह समय पर उठाने में मदद करती हैं। यह रोबोट लाल सांता सूट में आता है और इसकी मोटर की मदद से यह आसानी से हिल-डुल सकता है। AI की वजह से यह बच्चों के साथ बातचीत को समझता है और समय के साथ उनकी पसंद को बेहतर ढंग से जान लेता है। यह बीच में रुककर भी सवालों के जवाब दे सकता है।
बैटरी से चलता है सांता रोबोटयह रोबोट केवल 0.5 किलो का है और 12.8 इंच लंबा है। इसे USB टाइप-C केबल या AA बैटरी से चलाया जा सकता है। सबसे मजेदार बात यह है कि इसमें ब्लॉक प्रोग्रामिंग की सुविधा है, जिससे बच्चे इसे अपनी मर्जी से प्रोग्राम कर सकते हैं। वे इसे गाना गाने, कहानी सुनाने या अन्य मजेदार काम करने के लिए सेट कर सकते हैं। यह बच्चों को प्रोग्रामिंग की शुरुआत सिखाने का शानदार तरीका है। कंपनी ने इसमें कैमरा नहीं लगाया है, ताकि बच्चों की निजता सुरक्षित रहे।
रोबोट डॉग भी बना चुकी कंपनीमांगडांग टेक्नोलॉजी ने 2020 में शुरुआत की थी और पहले भी बच्चों के लिए AI रोबोट बना चुकी है। इसका पहला प्रोडक्ट मिनी पपर था, जो एक रोबोट डॉग है। यह बोस्टन डायनामिक्स के स्पॉट रोबोट से इंसपायर्ड था। मिनी पपर बच्चों को नेविगेशन और SLAM (सिमुल्टेनियस लोकलाइजेशन एंड मैपिंग) सिखाने के लिए बनाया गया था। यह भी ओपन सोर्स था और इसमें AI का इस्तेमाल हुआ था।
You may also like

अंतरराष्ट्रीय जु जित्सु खिलाड़ी रोहिणी कलम ने की आत्महत्या... बहन ने कमरे में फांसी के फंदे पर लटका देखा

पंजाब : बीएसएफ ने बॉर्डर के पास से ड्रोन, पिस्टल और भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की

1 महीने तक दूध में कद्दू के बीज भिगोकर खाने से` जो होगा आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते

यूपी : सहारनपुर टायर ऑयल फैक्ट्री में लगी आग, हादसे में दो मजदूरों की मौत

सहारनपुर में टायर ऑयल फैक्ट्री में विस्फोट: 2 मजदूरों की मौत और 5 झुलसे, उद्घाटन के सिर्फ 6 दिन बाद हादसा




