Park Plus जैसे ऐप्स पर चेक करें
ऐप स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स मिल जाएंगे जो पार्किंग की वैलिड जगहों के बारे में जानकारी देते हैं। ऐसी ऐप्स में से Park Plus भी एक है। यह ऐप आपकी लोकेशन के आधार पर आस-पास की वैलिड पार्किग की जानकारी देती है। ऐसे में अगर आप किसी ऐसी पार्किंग के पास हैं, जिसके वैलिड होने की आपको पुख्ता जानकारी नहीं है, तो इस ऐप की मदद से आप पता लगा सकते हैं कि पार्किंग वैलिड है या नहीं। इस ऐप में आपको पार्किंग टिकट का प्राइज भी मिल जाता है।
Google Maps पर चेक करें
Google Maps पर आप अपनी लोकेशन पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आस-पास कोई पार्किंग है या नहीं। जहां आप से पार्किंग की पर्ची कटवाने के लिए कहा जा रहा हो, अगर वह जगह एक वैलिड पार्किंग होगी तो Google Maps पर भी इसकी जानकारी उपलब्ध होगी। ऐसे में आप Google Maps के जरिए आसानी से किसी पार्किंग की जानकारी चेक कर सकते हैं।
नगर निगक की साइट पर देखें

हर बड़े शहर का अपना नगर निगम होता है, जैसे दिल्ली में MCD, मुंबई में BMC, बेंगलुरु में BBMP आदि। इनकी वेबसाइट्स पर "Public Parking Zones" की लिस्ट उपलब्ध होती है। आप इनमें इलाके का नाम डालकर देख सकते हैं कि वह पार्किंग स्पॉट वैलिड है या नहीं। सरकारी वेबसाइट्स से मिली जानकारी सबसे अधिक प्रमाणिक होती है, क्योंकि इन पर केवल अधिकृत पार्किंग ही दिखती हैं। वहां से आपको पार्किंग फीस और समय की भी जानकारी मिल जाती है।
पर्ची पर गौर करें
आपको पार्किंग के बदले मिली पर्ची पर किसी QR कोड या नगर निगम की वेबसाइट का जिक्र है, तो वह वैलिड हो सकती है। अगर पर्ची पर QR कोड है, तो उसे स्कैन करके चेक करें। यह आपको किसी सरकारी वेबसाइट पर ले जाता है, तो पार्किंग वैलिड होगी। वहीं वह QR किसी निजी व्यक्ति का नंबर या जानकारी दिखाता है, तो संभावना है कि पार्किंग वैलिड नहीं है। इसके अलावा अगर आपको मिली पार्किंग की पर्ची पर पार्किंग के समय, फीस आदि की जानकारी नहीं है, तो भी हो सकता है कि वह पार्किंग वैलिड न हो। इसके अलावा अगर कोई पार्किंग की पर्ची के अलावा कोई अन्य चीज दे जैसे कि टोकन आदि तो वह पार्किंग साफ तौर पर अवैध ही होती है।
You may also like
संसद के मानसून सत्र से पहले इंडिया ब्लॉक एकजुट, बैठक में ये दल हुए शामिल (लीड-1)
विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , दहेज प्रताड़ना का आरोप
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा एनडीए के लिए प्रतिबद्ध : जैकब खालिंग
भारत को विकसित बनाने में युवाओं की भूमिका अहम : मनसुख मांडविया
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सीहोर में निकाली गई भव्य रैली