सागर: मध्य प्रदेश के सागर में इन दिनों कोबरा नागों का आतंक है। शहर व आसपास के इलाके में कच्चे-पक्के घर व दुकानों में काफी सांप निकल रहे हैं। बड़ा करीला इलाके के एक घर में परिजन को छप्पर की बल्ली के साथ सांप लिपटा दिखा था, जिसे रेस्क्यू करने के लिए दो घंटे की मशक्कत और पूरा छप्पर हटाने के बाद उसे पकड़ा जा सका।
स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि मोतीनगर थाना क्षेत्र की करीला बस्ती में रहने वाले मनोज पटेल के यहां से फोन आया था कि घर के छप्पर में काला सांप छिपा हुआ है। मौके पर जाकर देखा तो सांप छप्पर और बल्लियों के बीच छिपा हुआ था। सांप का सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए छप्पर को हटाना पड़ा, जब जाकर सांप पकड़ में आया। करीब दो घंटे की मशक्कत लगी थी। बबलू के अनुसार सांप कोबरा प्रजाति का बेहद जहरीला सांप है, जो करीब साढ़े चार फीट लंबा है।
सांप को पकड़ा तो तार से लिपट गया
रेस्क्यू के दौरान संभवत: पहली बार स्नेक कैचर बबलू पवार को इतनी मशक्कत करना पड़ी। दरअसल सांप को जैसे ही छप्पर हटाकर बल्लियों के बीच से पकड़ा तो वह दीवार के सहारे लगे लोहे के तार से लिपट गया। सांप का फन स्टिक में फंसा था, जबकि 80 फीसदी शरीर उसने तार में लपेट लिया। बड़ी मुश्किल से उसे तार से अलग किया जा सका। बबलू पवार ने बताया कि सांप को वे जंगल में सुरक्षित प्राकृतिक आवास में छोड़ देंगे। लोग जहरीले जीव-जंतुओं को लेकर सावधानी बरतें।
स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि मोतीनगर थाना क्षेत्र की करीला बस्ती में रहने वाले मनोज पटेल के यहां से फोन आया था कि घर के छप्पर में काला सांप छिपा हुआ है। मौके पर जाकर देखा तो सांप छप्पर और बल्लियों के बीच छिपा हुआ था। सांप का सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए छप्पर को हटाना पड़ा, जब जाकर सांप पकड़ में आया। करीब दो घंटे की मशक्कत लगी थी। बबलू के अनुसार सांप कोबरा प्रजाति का बेहद जहरीला सांप है, जो करीब साढ़े चार फीट लंबा है।
सांप को पकड़ा तो तार से लिपट गया
रेस्क्यू के दौरान संभवत: पहली बार स्नेक कैचर बबलू पवार को इतनी मशक्कत करना पड़ी। दरअसल सांप को जैसे ही छप्पर हटाकर बल्लियों के बीच से पकड़ा तो वह दीवार के सहारे लगे लोहे के तार से लिपट गया। सांप का फन स्टिक में फंसा था, जबकि 80 फीसदी शरीर उसने तार में लपेट लिया। बड़ी मुश्किल से उसे तार से अलग किया जा सका। बबलू पवार ने बताया कि सांप को वे जंगल में सुरक्षित प्राकृतिक आवास में छोड़ देंगे। लोग जहरीले जीव-जंतुओं को लेकर सावधानी बरतें।
You may also like

वॉशिंग मशीनˈ में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले﹒

हार्ट मेंˈ ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज﹒

चाहे कितनीˈ भी पुरानी खुजली क्यों ना हो, सिर्फ 1 घंटे में सफाया इस चमत्कारी घरेलु उपाय से, जरूर अपनाएँ और शेयर करे﹒

धमतरी : नगर निगम धमतरी की एमआईसी बैठक में जनहित के विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

धमतरी : बच्चों को अब तक पुस्तक नहीं, मंत्री व कलेक्टर का वेतन रोकने की बात कहने वाले शिक्षक निलंबित




