पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्य में सियासी पारा गरम है। एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है। असदुद्दीन ओवैसी अपनी चार दिन की सीमांचल यात्रा पर किशनगंज पहुंचे हैं। इस संबंध में जब केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता गिरिराज सिंह से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनका (एआईएमआईएम) वोट तो सब तेजस्वी यादव ले लिया है। अब उनके पास वोट ही नहीं है। इस बार तो कोई उन्हें वोट देगा ही नहीं।
गिरिराज सिंह का ओवैसी पर हमला
उन्होंने ओवैसी को निशाने पर लेते हुए कहा, 'वे मुसलमान-मुसलमान जितना चिल्ला लें, इस बार उन्हें कोई वोट नहीं देगा। वे जो उम्मीदवार खड़ा करेंगे, राजद सभी की जमानत जब्त कर देगा।'
ओवैसी के बयान पर गरम हुए गिरिराज
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के इस बार किसी भी कीमत पर भाजपा को नहीं जीतने देने के बयान पर उन्होंने कहा कि भाजपा की ही सरकार बनेगी। डंके की चोट पर बनेगी। उन्होंने एक कहावत 'कसाई के श्राप से गाय नहीं मरती' का जिक्र करते हुए कहा कि ओवैसी यह कान खोलकर सुन लें, ओवैसी हों या नेपोकिड (हमने नाम नहीं रखा है, उन्हीं के पार्टी का नाम रखा है), कोई भी हो, जो भी हो।
कांग्रेस पर भी गिरिराज सिंह का तीखा हमला
कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक और इसके बाद महागठबंधन के अतिपिछड़ा न्याय संकल्प पत्र जारी करने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले नेपोकिड का तो वे लोग जवाब दें। इनका विजन डॉक्यूमेंट भारत विरोध और बिहार को गाली देना है। बिहार को गाली देने वाले रेवंत रेड्डी को बिहार लाकर यहां के लोगों को चिढ़ाना। इनका विजन डॉक्यूमेंट स्टालिन को लाना है, जिनकी मंत्रिपरिषद हिंदुओं और बिहारियों को गाली देती है। नेपोकिड का विजन डॉक्यूमेंट है प्रधानमंत्री को अपमानित करना। इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन में शामिल घटक दलों के नेता अति पिछड़ा न्याय संकल्प कार्यक्रम में उपस्थित हुए और 10 संकल्प लागू करने का वादा किया।
इनपुट- आईएएनएस
गिरिराज सिंह का ओवैसी पर हमला
उन्होंने ओवैसी को निशाने पर लेते हुए कहा, 'वे मुसलमान-मुसलमान जितना चिल्ला लें, इस बार उन्हें कोई वोट नहीं देगा। वे जो उम्मीदवार खड़ा करेंगे, राजद सभी की जमानत जब्त कर देगा।'
ओवैसी के बयान पर गरम हुए गिरिराज
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के इस बार किसी भी कीमत पर भाजपा को नहीं जीतने देने के बयान पर उन्होंने कहा कि भाजपा की ही सरकार बनेगी। डंके की चोट पर बनेगी। उन्होंने एक कहावत 'कसाई के श्राप से गाय नहीं मरती' का जिक्र करते हुए कहा कि ओवैसी यह कान खोलकर सुन लें, ओवैसी हों या नेपोकिड (हमने नाम नहीं रखा है, उन्हीं के पार्टी का नाम रखा है), कोई भी हो, जो भी हो।
कांग्रेस पर भी गिरिराज सिंह का तीखा हमला
कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक और इसके बाद महागठबंधन के अतिपिछड़ा न्याय संकल्प पत्र जारी करने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले नेपोकिड का तो वे लोग जवाब दें। इनका विजन डॉक्यूमेंट भारत विरोध और बिहार को गाली देना है। बिहार को गाली देने वाले रेवंत रेड्डी को बिहार लाकर यहां के लोगों को चिढ़ाना। इनका विजन डॉक्यूमेंट स्टालिन को लाना है, जिनकी मंत्रिपरिषद हिंदुओं और बिहारियों को गाली देती है। नेपोकिड का विजन डॉक्यूमेंट है प्रधानमंत्री को अपमानित करना। इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन में शामिल घटक दलों के नेता अति पिछड़ा न्याय संकल्प कार्यक्रम में उपस्थित हुए और 10 संकल्प लागू करने का वादा किया।
इनपुट- आईएएनएस
You may also like
'हम भी हैं गांव के राजा' गाना और कंधे पर बाइक... झांसी में रेलवे फाटक पार करते युवक का वीडियो देखा क्या
टाइटन के शेयर टॉप गेनर लेकिन सावधान, लगातार गिरावट के बाद ऊपर जाना मुश्किल, देखिये महत्वपूर्ण लेवल
चावल-फूल का अक्षत मारा... बकरा हो गया जिंदा, मां मुंडेश्वरी भवानी शक्तिपीठ में चमत्कार!
जम्मू-कश्मीर : पुंछ में ग्रेनेड विस्फोट से सेना का एक जवान शहीद, जांच जारी
Bihar Election 2025: SIR हुआ पूरा, अब वे लोग क्या करें जिनके परदादा दशकों पहले बिहार में आकर बसे थे?