अगली ख़बर
Newszop

NABARD Vacancy 2025: ₹1 लाख महीना सैलरी! नाबार्ड ने असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड A पद पर निकाली भर्ती, ऐसे भरें फॉर्म

Send Push
NABARD Grade A Recruitment 2025: बैंक में ऑफिसर लेवल की सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए नाबार्ड में वैकेंसी निकली है। नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने ग्रेड ए असिस्टेंट मैनेजर पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। ऑफिशियल वेबसाइट www.nabard.org पर आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जिसमें इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख 30 नवंबर 2025 तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

नाबार्ड ने नोटिफिकेशन में असिस्टेंट मैनेजर पदों पर परीक्षा की तारीखें भी घोषित कर दी हैं। ऐसे में आप फॉर्म भरने के बाद अपनी पढ़ाई भी तुरंत शुरू कर सकते हैं।

NABARD Grade A Bharti 2025: जरूरी डिटेल्स

नाबार्ड ग्रेड ए ऑफिसर के लिए योग्यता क्या चाहिए?
नाबार्ड असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए की यह भर्ती जनरल, चार्टेड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी, फाइनेंस, कंप्यूटर इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी समेत विभिन्न डिसिप्लीन में निकली है। ऐसे में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन/मास्टर्स की डिग्री/सीए/सीएस/आईसीएआई/पीजी/एलएलबी आदि करने वाले अभ्यर्थी फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। पोस्टवाइज विस्तृत योग्यता अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी देख सकते हैं।

आवेदन कैसे करें?
  • फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास वैलिड ईमेल आईडी और फोन नंबर होना चाहिए। एप्लिकेशन प्रोसेस स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.nabard.org पर जाएं।
  • यहां Apply Here पर क्लिक करें। आपके सामने आईबीपीएस की वेबसाइट खुल जाएगी। आपको यहीं फॉर्म भना होगा। अगर आप आईबीपीएस वेबसाइट पर नए हैं, तो पहले Click here for New Registration के लिंक पर जाकर क्लिक करें।
  • अब अपना नाम, लास्ट नेम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी की सभी डिटेल्स भरने के बाद Save & Next के लिंक पर जाएं।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट करें और फिर उसकी मदद से वेबसाइट पर दोबारा लॉगइन करें।
  • अब पहले भरी हुई कुछ डिटेल्स के बॉक्स आपके सामने भरे हुए आएंगे। इसके अलावा खाली बॉक्स में जो-जो जानकारी आपसे मांगी जाती है, उसे वैसे-वैसे भर दें।
  • अपना फोटो, हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  • एप्लिकेशन फीस सब्मिट करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

एप्लिकेशन फीस
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 150 रुपये एप्लिकेशन फीस भरनी होगी। इसके अलावा अन्य सभी उम्मीदवारों को 850 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी। भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें