एंड्रॉयड ऑटो आपके स्मार्टफोन को कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम से कनेक्ट करता है। यह आपको कॉल करने, म्यूजिक सुनने और नेविगेशन का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है, वह भी सड़क से ध्यान भटकाए बिना। हर लंबी या छोटी हर यात्रा में यह हमारे ड्राइविंग एक्सपीरियंस को सुरक्षित और मजेदार बनाने में मदद करता है। लेकिन, अगर आप इसकी कुछ खास सेटिंग्स में बदलाव करते हैं, तो आपकी यात्रा का मजा दोगुना हो सकता है। ये आसान बदलाव आपकी सुविधा और सुरक्षा को बढ़ाएंगे। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं।
1. मैसेज नोटिफिकेशन छिपाएं (Hide Message Notifications)टेक्स्ट मैसेज प्राइवेट होते हैं, लेकिन कार केबिन अक्सर नहीं होते। गाड़ी चलाते समय अपने टेक्स्ट मैसेज को स्क्रीन पर देखना सुविधाजनक लगता है लेकिन इससे प्राइवेसी नहीं रहती। मतलब कि कार में बैठे अन्य लोग भी आपके टेक्सट मैसेज देख सकते हैं। साथ ही लगातार मैसेजेस के आने से आपका ध्यान भी भटक सकता है, जो आपकी सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। इससे बचने के लिए आप इन नोटिफिकेशन्स को छिपा सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स के बाद कनेक्टिड डिवाइस ऑप्शन में जाएं। इसके बाद कनेक्टेड प्रिफरेंसेस, फिर एंड्रॉयड ऑटो और फिर मैसेज सेक्शन में जाकर शो फर्स्ट लाइन ऑफ मैसेज को बंद कर दें।
2. टास्कबार विजेट्स इनेबल करें (Enable Taskbar Widgets)एंड्रॉयड ऑटो की स्क्रीन के निचले हिस्से में मौजूद टास्कबार पर आप अब शॉर्टकट विजेट्स (Widgets) इनेबल कर सकते हैं। इससे आप एक्टिव ऐप्स और मीडिया कंट्रोल्स जैसी चीजों को आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे। इसको ऑन करने के लिए कनेक्टेड डिवाइस > कनेक्शन प्रिफरेंसेस > एंड्रॉयड ऑट पर जाएं। इसके बाद डिस्प्ले सेक्शन में जाकर टास्कबार विजेट्स को चालू कर दें।
3. लॉन्चर को कस्टमाइज करें (Customize the Launcher)लॉन्चर वह स्क्रीन होती है जहां सभी ऐप्स दिखाई देती हैं। एंड्रॉयड ऑटो की मेन स्क्रीन को आप अपनी जरूरतों के हिसाब से मैनेज कर सकते हैं। आप ऐप्स का क्रम बदल सकते हैं, उन ऐप्स को ऊपर रख सकते हैं जिनका आप ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए सेटिंग्स > कनेक्टेड डिवाइस > कनेक्शन प्रिफरेंसेस > एंड्रॉयड ऑट > डिस्प्ले पर जाएं। यहां कस्टमाइज लॉन्चर और फिर लॉन्चर सॉर्टिंग पर टैप करें। इसके बाद आप ऐप्स को अपने आप मैनेज कर पाएंगे।
4. डेवलपर सेटिंग्स इनेबल करें (Enable Developer Settings)आप अगर एंड्रॉयड ऑटो को और भी एडवांस तरीके से कंट्रोल करना चाहते हैं, तो डेवलपर सेटिंग्स ऑन कर दें। इस सेक्शन में स्पेसिफिक डिस्प्ले रिजॉल्यूशन सेट करने, इन-कार डिस्प्ले के स्क्रीनशॉट और वीडियो सेव करने, ऑडियो कोडेक्स को एडजस्ट करने जैसे अन्य उपयोगी ऑप्शन मिलते हैं।
1. मैसेज नोटिफिकेशन छिपाएं (Hide Message Notifications)टेक्स्ट मैसेज प्राइवेट होते हैं, लेकिन कार केबिन अक्सर नहीं होते। गाड़ी चलाते समय अपने टेक्स्ट मैसेज को स्क्रीन पर देखना सुविधाजनक लगता है लेकिन इससे प्राइवेसी नहीं रहती। मतलब कि कार में बैठे अन्य लोग भी आपके टेक्सट मैसेज देख सकते हैं। साथ ही लगातार मैसेजेस के आने से आपका ध्यान भी भटक सकता है, जो आपकी सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। इससे बचने के लिए आप इन नोटिफिकेशन्स को छिपा सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स के बाद कनेक्टिड डिवाइस ऑप्शन में जाएं। इसके बाद कनेक्टेड प्रिफरेंसेस, फिर एंड्रॉयड ऑटो और फिर मैसेज सेक्शन में जाकर शो फर्स्ट लाइन ऑफ मैसेज को बंद कर दें।
2. टास्कबार विजेट्स इनेबल करें (Enable Taskbar Widgets)एंड्रॉयड ऑटो की स्क्रीन के निचले हिस्से में मौजूद टास्कबार पर आप अब शॉर्टकट विजेट्स (Widgets) इनेबल कर सकते हैं। इससे आप एक्टिव ऐप्स और मीडिया कंट्रोल्स जैसी चीजों को आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे। इसको ऑन करने के लिए कनेक्टेड डिवाइस > कनेक्शन प्रिफरेंसेस > एंड्रॉयड ऑट पर जाएं। इसके बाद डिस्प्ले सेक्शन में जाकर टास्कबार विजेट्स को चालू कर दें।
3. लॉन्चर को कस्टमाइज करें (Customize the Launcher)लॉन्चर वह स्क्रीन होती है जहां सभी ऐप्स दिखाई देती हैं। एंड्रॉयड ऑटो की मेन स्क्रीन को आप अपनी जरूरतों के हिसाब से मैनेज कर सकते हैं। आप ऐप्स का क्रम बदल सकते हैं, उन ऐप्स को ऊपर रख सकते हैं जिनका आप ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए सेटिंग्स > कनेक्टेड डिवाइस > कनेक्शन प्रिफरेंसेस > एंड्रॉयड ऑट > डिस्प्ले पर जाएं। यहां कस्टमाइज लॉन्चर और फिर लॉन्चर सॉर्टिंग पर टैप करें। इसके बाद आप ऐप्स को अपने आप मैनेज कर पाएंगे।
4. डेवलपर सेटिंग्स इनेबल करें (Enable Developer Settings)आप अगर एंड्रॉयड ऑटो को और भी एडवांस तरीके से कंट्रोल करना चाहते हैं, तो डेवलपर सेटिंग्स ऑन कर दें। इस सेक्शन में स्पेसिफिक डिस्प्ले रिजॉल्यूशन सेट करने, इन-कार डिस्प्ले के स्क्रीनशॉट और वीडियो सेव करने, ऑडियो कोडेक्स को एडजस्ट करने जैसे अन्य उपयोगी ऑप्शन मिलते हैं।
You may also like

मप्र में 16 जिलों में धान पंजीयन अब 6 नवंबर तक करा सकेंगे बचे हुए किसान

दो वर्ष में पूर्ण हुए हैं विकास के अनेक असंभव कार्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रसाद का लालच देकर मासूम का उत्पीड़न... कूड़ा बीनने को किया मजबूर, पुलिस ने ऐसे ढूंढ निकाला लापता बच्चा

मध्य प्रदेश में शादी के दौरान दुल्हनों का अदला-बदली का अनोखा मामला

PAK vs SA: बाबर आजम बने मैच विनर, पाकिस्तान ने सीरीज के निर्णायक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को दी 4 विकेट से मात




