अगली ख़बर
Newszop

कहीं भी कार पार्क कर अपना कीमती समान अंदर ना छोड़ें, पड़ जाएंगे लेने के देने, बरतें ये सावधानियां

Send Push
Preventing Car Theft Of Valuables In Parking: कार से सामान चोरी की घटना बेहद आम होती जा रही है और यह कुछ इस तरह है कि आपने बस पहलें झपकीं और आपका कीमती सामान गायब। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि बीती शाम मेरे एक करीबी की कार से कुछ कीमती सामान दिनदहाड़े गायब हो गए, वो भी हाई सिक्यॉरिटी इलाके लोदी कॉलोनी में, जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सीसीटीवी कैमरों का सुरक्षा चक्र रहता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार ऐसा हुआ कैसे और इससे बचने का उपाय क्या है, तो आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

सही जगह कार पार्किंग जरूरीसबसे पहले तो आपको ये ध्यान रखना है कि आप किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह पर कार कहां पार्क कर रहे हैं। आप कभी भी वैसी जगह अपनी कार पार्क का करें, जहां आसपास सीसीटीवी ना हो या इलाका थोड़ा सुनसान दिखता हो। हमारे करीबी ने ऐसी जगह कार पार्क की थी, जहां सीसीटीवी की रीच नहीं थी और कुछ कैमरे पेड़ों की डालियों की वजह से विजिबल नहीं थे। साथ ही वह रास्ते के पास था तो वहां आवागमन बेहद आम थी। चोर ने कुछ सेकेंड्स के अंतर में कार का शीशा तोड़कर कार के अंदर रखे लैपटॉप, बैग, पर्स और अन्य कीमती सामान गायब कर दिए।

image

ना आवाज, ना हचलच और सेकेंड्स में सामान गायब...चोर जब इस वारदात को अंजाम दे रहा था तो उसे पता था कि वह सीसीटीवी कैमरे की पहुंच से दूर है। साथ ही उसने इतनी बारीकी से कार का विंडो तोड़ा कि आसपास के लोगों को इसकी भनक भी नहीं लगी और शीशा टूटने की आवाज भी नहीं आई। अब आदमी करे तो करे क्या, क्योंकि चोरी तो हो गई और इसे रोकना आम इंसान की सोच, समझ और कार्यप्रणाली से ऊपर की बात है। आपने कार पार्क की और 2 मिनट के लिए कुछ सामान लेने उतरे, आप सोचते हैं कि इतनी देर में क्या ही कोई कुछ करेगा तो आप अपनी कीमती सामान कार के अंदर ही छोड़ देते हैं और फिर आपके कार के दूर जाते ही कांड हो जाता है।


image

ये बातें जरूर ध्यान रखें....अब कुछ जरूरी बातें आपके लिए हैं, जिनका आपने ध्यान रखा तो ठीक, नहीं तो भारी नुकसान हो सकता है। एक तो आप कहीं भी कार पार्क ना करें, क्योंकि इससे आपको दोहरा नुकसान हो सकता है। आपके ऊपर अवैध पार्किंग का चालान आ सकता है या कोई चोर आपकी कार को नुकसान पहुंचा सकता है। दूसरी बात कि आप ऐसी जगह कार पार्क करें, जहां आसपास सीटीवीसी कैमरे दिख रहे हों। और अब सबसे जरूरी बात कि आप कार पार्किंग के बाद कार के अंदर कोई भी कीमती सामान ना छोड़ें, क्योंकि चोर कभी भी और किसी की परिस्थिति में कार के शीशे तोड़कर आपका सामान गायब कर सकते हैं। किसी भी पार्किंग में आप कार के अंदर सामान बिल्कुल भी ना छोड़ें, क्योंकि कांड कहीं भी और कभी भी हो सकता है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें