भारत एक और ऐतिहासिक उपलब्धि की ओर बढ़ रहा है। एप्पल (Apple) अब अपने सभी iPhone मॉडल्स का निर्माण भारत में करने जा रही है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने “भारत टेलीकॉम 2025” इवेंट के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत में बने iPhone अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में एक्सपोर्ट होंगे। यह चीन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि अब तक iPhone का ज़्यादातर निर्माण वहीं होता था।
🇮🇳 भारत बनेगा iPhone का हब
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड तनाव के चलते एप्पल ने भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का फैसला लिया है। केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया के मुताबिक, आने वाले सालों में एप्पल अपने सभी प्रोडक्ट्स और डिवाइसेज़ भारत में बनाएगी। सिंधिया ने कहा, “जब आप भारत में निवेश करते हैं, तो आप किफायतीता, विश्वसनीयता और मौलिकता को चुनते हैं।”
📱 अमेरिका तक पहुंचेगा भारतीय iPhone
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में बताया कि जून 2025 से अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhone भारत से एक्सपोर्ट होंगे। इसका मतलब ये है कि अमेरिकी ग्राहक “मेक इन इंडिया” iPhone का इस्तेमाल करेंगे। यूरोप समेत दूसरे बाजारों में भी भारत में बने iPhone पहुंचने लगे हैं।
📈 मोबाइल आयातक से निर्यातक बना भारत
केंद्रीय राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने कहा कि 2014 में भारत एक मोबाइल आयातक देश था। तब भारत में सिर्फ 6 मिलियन मोबाइल बनते थे और 210 मिलियन आयात होते थे। 2024 में भारत 330 मिलियन मोबाइल का उत्पादन कर चुका है, जिनमें से 50 मिलियन एक्सपोर्ट हो रहे हैं। यह “मेक इन इंडिया” की शानदार सफलता का उदाहरण है।
यह भी पढ़ें:
You may also like
Documentary '1984, When The Sun Didn't Rise' Explores the Aftermath of Anti-Sikh Violence
क्रेडिट कार्ड में एक्सपायरी डेट और सीवीवी क्यों छपी होते हैं ? विस्तार से जानते हैं इनके महत्व
जीवन में सफलता पाना है तो अपनाएं चाणक्य के ये सूत्र, कभी नही होगी हार
Health Tips : गर्मी में पेट के लिए वरदान हैं ये फल, भूख मिटाने के साथ...
Cannes Film Festival 2025: ग्लैमर और सिनेमा का अद्भुत संगम