बिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े पारस अस्पताल के भीतर घुसकर बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गई हत्या के मामले में गिरफ्तारियां हुई हैं। वारादात के बाद से फरार चल रहे आरोपियों को बिहार पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त कार्रवाई में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया है।
हालांकि पुलिस ने अभी तक अधिकारिक रूप से गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन खबरों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए शूटर, कुख्यात शेरू सिंह गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं।
क्या है मामला?वारदात 13 जुलाई की है, जब पांच हथियारबंद अपराधी पारस अस्पताल के अंदर दाखिल हुए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर चंदन मिश्रा की हत्या कर दी। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। वारादात के बाद पटना में सनसनी फैल गई थी।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद पटना समेत पूरे बिहार में पुलिस महकमे की सक्रियता बढ़ गई थी। जल्द ही जांच की दिशा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल तक जा पहुंची, जहां से गिरफ्तार हुए आरोपियों की कड़ियां शेरू सिंह से जुड़ी मिलीं।
चंदन मिश्रा और शेरू सिंह की दुश्मनी की जड़ेंएडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने शुक्रवार को खुलासा किया था कि चंदन मिश्रा की हत्या, पश्चिम बंगाल के जेल में बंद शेरू सिंह के इशारे पर हुई। दोनों पहले साथी थे और कई मामलों में मिलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। लेकिन बीते कुछ वर्षों में आपसी दुश्मनी इतनी बढ़ी कि यह अंततः खून-खराबे तक जा पहुंची।
एडीजी के मुताबिक, हत्या के दिन 5 शूटर अस्पताल के भीतर गए थे और एक आरोपी बाहर तैनात था। इन शूटरों की पहचान की जा रही है। वहीं, जिन लोगों ने हथियार, वाहन और लॉजिस्टिक सपोर्ट उपलब्ध कराया, उनकी तलाश भी तेज़ कर दी गई है।
क्या बदलेगी अब पुलिस की रणनीति?खबरों के मुताबिक, पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह से पूछताछ की तैयारी चल रही है और उन सरकारी तंत्रों की भी जांच होगी, जो जेल के अंदर से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में सहायक बने।
You may also like
मुर्गी की चतुराई से मुर्गा हुआ आजाद, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो
इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन, हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण ,पोस्ट को शेयर करना ना भूले
अब मत कहना कि मौत किसी को बता कर नहीं आती, क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
अमेरिका के 5 ऐसे कॉलेज, जिनकी फीस जानकार छूट जाएंगे पसीने! आप भी जानें
बारिश से बाधित दूसरे एकदिनी में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर