
लाइव हिंदी खबर :- पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख मेहबूबा मुफ्ती ने चौधरी रामजान साहब, सज्जाद किचलू और शमी ओबेरॉय को राज्यसभा के लिए चुने जाने पर बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये तीनों नेता राज्यसभा जैसे सर्वोच्च मंच से जम्मू-कश्मीर के लोगों की भावनाओं और अधिकारों की मजबूती से पैरवी करेंगे।

मेहबूबा मुफ्ती ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि चौधरी रामजान साहब, सज्जाद किचलू और शमी ओबेरॉय को राज्यसभा के लिए चुने जाने पर हार्दिक बधाई। मुझे उम्मीद है कि वे इस मंच का उपयोग जम्मू-कश्मीर के लोगों की आवाज़ को मजबूती से उठाने और उनके हितों की रक्षा के लिए करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर आज एक नाजुक दौर से गुजर रहा है। ऐसे में प्रदेश से चुने गए जनप्रतिनिधियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे संसद में लोगों की उम्मीदों को आवाज़ दें।
उन्होंने कहा कि राज्यसभा जैसे उच्च सदन में प्रदेश से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों को उजागर करने की आवश्यकता है, ताकि जम्मू-कश्मीर की विकास यात्रा को नया दिशा मिल सके। मेहबूबा ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये सदस्य जम्मू-कश्मीर की विविधता, संस्कृति और लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा के लिए संसद में सार्थक भूमिका निभाएंगे और शांति, सद्भाव तथा विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे।
You may also like

बुजुर्गो इस मेवे को कभी मत खाना: 60 के बाद कौन` से ड्राई फ्रूट्स हैं फायदेमंद और कौन से नुकसानदेह ये जानना है आपके लिए काफी जरुरी

स्कूली ड्रेस पहने शराब खरीदने पहुंचनी छात्राएं, आबकारी विभाग ने दुकान के खिलाफ लिया तगड़ा एक्शन

सिनेजीवन: थामा' बनी बॉक्स ऑफिस की बादशाह और साहिर लुधियानवी की पुण्यतिथि पर जैकी श्रॉफ ने दी श्रद्धांजलि

Financial Planning : होम लोन का चक्रव्यूह कैसे तोड़ें? यह 5 स्मार्ट टिप्स आपके 20-25 लाख रुपये बचा सकते हैं

महिला के हुए जुड़वा बच्चे दोनों के पिता निकले अलग अलग` मर्द एक ही रात बनाए थे दोनों से संबंध





