दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके और फरीदाबाद में हथियार व विस्फोटकों की बरामदगी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया। इस मॉड्यूल का मास्टरमाइंड जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले का इमाम इरफान अहमद बताया जा रहा है। वह लंबे समय से फरीदाबाद में आतंक की नई फैक्ट्री तैयार करने में जुटा हुआ था और मेडिकल स्टूडेंट्स और डॉक्टरों को चरमपंथ की ओर मोड़ने का काम कर रहा था।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इमाम इरफान अहमद मेडिकल स्टूडेंट्स को लगातार ब्रेन वॉश कर रहा था और उन्हें आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने की कोशिश कर रहा था। सुरक्षा एजेंसियों ने उसकी पहचान करते हुए बताया कि फरीदाबाद मॉड्यूल में कुल 7 लोग शामिल थे, जिनमें इमाम इरफान अहमद भी है।
जानकारी के अनुसार, इमाम पहले श्रीनगर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल स्टाफ के रूप में काम कर चुका था। वह नौगाम मस्जिद से जुड़े कई मेडिकल स्टूडेंट्स के संपर्क में था। धीरे-धीरे उसने फरीदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज में नया मॉड्यूल खड़ा किया, जिसमें कई डॉक्टर भी शामिल थे। इसके जरिए वह मेडिकल स्टूडेंट्स को आतंक और चरमपंथ का पाठ पढ़ाने में सक्रिय था। इसके अलावा, वह अफगानिस्तान में कुछ लोगों के साथ VoIP के माध्यम से भी जुड़ा था।
फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल में इमाम के साथ दो डॉक्टर, मुजम्मिल शकील और मोहम्मद उमर, इस मिशन को जमीन पर अमल करने में सक्रिय थे। सूत्रों के अनुसार, इमाम इस पूरे मॉड्यूल का मास्टरमाइंड था, जबकि शकील और उमर का काम योजना को क्रियान्वित करना था। जांच में यह भी सामने आया है कि लाल किले धमाके को मोहम्मद उमर ने जल्दबाजी में अंजाम दिया। फरीदाबाद मॉड्यूल के खुलासे के बाद उमर हड़बड़ी में था और वह सीधे मौलवी इरफान अहमद से जुड़ा हुआ था।
साथ ही, उत्तर प्रदेश की डॉ. शाहीन सईद को इस मॉड्यूल का फाइनेंसर बताया जा रहा है। वह फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाती थीं। सुरक्षा सूत्रों का दावा है कि शाहीन जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग, जमात-उल-मोमिनात, की भारत में कमांडर के तौर पर कार्यरत थीं।
फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल का यह खुलासा यह दर्शाता है कि कैसे एक छोटा समूह युवा मेडिकल स्टूडेंट्स और डॉक्टरों को चरमपंथ की ओर मोड़ने में सक्षम था। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही हैं और जुड़े अन्य संभावित सदस्यों को पकड़ने के प्रयास में जुटी हैं।
You may also like

अल फलाह यूनिवर्सिटी का मालिक जवाद अहमद सिद्दीकी कौन? पहले रुपए करता था डबल, महू से 773 किमी दूर जाकर बसा

'हर सर्वे की है यही पुकार फिर आ रही एनडीए सरकार' एग्जिट पोल पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

राजस्थान के इन जिलों में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इस दिन तक के लिए येलो अलर्ट जारी

ऑनलाइन फ्रॉड करके भाग गई ब्रिटेन, शुरू करने वाली थी इंटरनेशनल बैंक, ऐसे पकड़ी गई चीन की क्रिप्टोक्वीन

हथेलियों में छुपा है प्रेम जीवन का रहस्य, इस एक रेखा से पता लगाएं आपको आपका प्यार मिलेगा या नहीं!!




