बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख से ठीक एक दिन पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपने शेष उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी ने गुरुवार को अपनी दूसरी सूची में 44 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए। इससे पहले बुधवार को पार्टी ने 57 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी।
इस प्रकार जेडीयू ने एनडीए गठबंधन में मिली अपनी सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। अब पार्टी पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतर चुकी है और उम्मीदवारों की घोषणा के बाद प्रचार अभियान और तेज करने की तैयारी है।
दूसरी लिस्ट में 4 मुस्लिम चेहरे, पुराने और नए दोनों चेहरों को मिली जगह
जेडीयू की दूसरी सूची में पार्टी ने चार मुस्लिम उम्मीदवारों को भी मौका दिया है। अररिया से शगुफ्ता अजीम, जोकीहाट से मंजर आलम, अमौर से सबा ज़फर और चैनपुर से जमा खान को टिकट दिया गया है। इससे साफ है कि जेडीयू सामाजिक संतुलन साधते हुए अपने परंपरागत वोटबैंक को मजबूत करने की रणनीति अपना रही है।
पहली सूची में जेडीयू ने जहां 15 नए चेहरों को मैदान में उतारा था, वहीं दूसरी सूची में भी कुछ सीटों पर बदलाव देखने को मिले हैं। साथ ही पार्टी ने कई पुराने नेताओं पर भी दोबारा भरोसा जताया है।
पहली लिस्ट में बदले गए 28 उम्मीदवार, मंत्रियों और महिला उम्मीदवारों को भी मिली जगह
जेडीयू की पहली सूची में कुल 57 उम्मीदवारों के नाम थे, जिनमें 28 सीटों पर पार्टी ने नए उम्मीदवारों को उतारा, जबकि 29 सीटों पर पुराने प्रत्याशियों को दोहराया गया है। छह मंत्रियों और चार महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया, जो पार्टी के महिला सशक्तिकरण एजेंडे को रेखांकित करता है।
हालांकि चार विधायकों को इस बार टिकट नहीं मिला, जो साफ तौर पर परफॉर्मेंस आधारित चयन प्रक्रिया को दिखाता है। वहीं 2020 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाले 17 विधायकों को फिर से मौका दिया गया है।
दलबदलुओं को भी मिला मौका – मटिहानी और मोकामा पर नज़रें
दिलचस्प बात यह है कि इस बार जेडीयू ने कुछ हालिया दलबदलुओं को भी टिकट देकर सियासी संकेत साफ कर दिए हैं। लोजपा से आए विधायक राजकुमार सिंह को मटिहानी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं राजद से आए कद्दावर नेता अनंत सिंह को मोकामा से टिकट दिया गया है। यह साफ दिखाता है कि जेडीयू राजनीतिक समीकरणों और चुनावी गणित को बारीकी से साधने की कोशिश कर रही है।
मैदान में पूरी ताकत के साथ उतरी जेडीयू, अब प्रचार में तेजी की तैयारी
जेडीयू ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर यह संकेत दे दिया है कि पार्टी अब कोई समय गंवाए बिना चुनावी मैदान में पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार है। नीतीश कुमार की अगुवाई में पार्टी ने जातीय, सामाजिक और राजनीतिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए टिकट वितरण किया है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि एनडीए में सहयोगी दलों की लिस्ट कब तक पूरी होती है और विपक्षी खेमे की क्या रणनीति सामने आती है। लेकिन इतना तय है कि जेडीयू अब पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुकी है।
You may also like
गेविन लार्सन दोबारा बने न्यूजीलैंड के चयन प्रबंधक
मिर्गी के सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े` और शेयर करे
चलती ट्रेन से मोबाईल गिर जाए तो ऐसे आसानी से` मिल जाएगा, बस फॉलो करनी होगी ये स्टेप्स
Stocks in News 17 October 2025: Waaree Energies, Infosys सहित इन 10 शेयरों पर आज रहेगी नजर
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर` 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम