Mumbai , 7 नवंबर . भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी Actress कोमल सिंह social media पर हमेशा अपनी अदाओं और डांस मूव्स से फैंस का दिल जीतती रहती हैं. Friday को उन्होंने Bollywood एक्टर अभिषेक बच्चन के मशहूर गाने ‘तेरी आंखों का अंदाज’ पर एक शानदार डांस वीडियो पोस्ट किया, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.
वीडियो में कोमल सिंह अपने एक्सप्रेशंस और डांस स्टाइल के जरिए दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं. उनका यह अंदाज सिर्फ उनके फैंस को ही नहीं, बल्कि social media के तमाम यूजर्स को भी पसंद आ रहा है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट वीडियो में कोमल सिंह ने गाने की रोमांटिक धुनों पर शानदार डांस मूव्स किए. उनके डांस में हल्की-फुल्की शरारत के साथ-साथ हुक स्टेप्स का मेल देखने को मिला. उनके एक्सप्रेशंस, खासकर आंखों और चेहरे के भाव, गाने के बोलों के साथ इतनी खूबसूरती से मेल खा रहे हैं कि ऐसा लग रहा है जैसे वे खुद इस गाने की कहानी को बयां कर रही हों.
वीडियो में उनके आउटफिट और लुक की भी खूब चर्चा रही. फैंस उनकी खूबसूरती और जबरदस्त डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि ‘तेरी आंखों का अंदाज’ एक बेहद लोकप्रिय और रोमांटिक गाना है, जिसे साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘हां मैंने भी प्यार किया’ से लिया गया है. इस गाने को अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया. गाने में दोनों की जोड़ी काफी शानदार नजर आई. गाने को अलका याग्निक और उदित नारायण ने गाया. इस गाने को सुनते ही लोग यादों में खो जाते हैं.
वहीं बात करें अगर कोमल सिंह की तो उनका करियर social media से शुरू हुआ. उन्होंने अपने शुरुआती दौर में टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर छोटे-छोटे वीडियो बनाकर दर्शकों का ध्यान खींचा. उनके आकर्षक लुक और डांस मूव्स ने जल्दी ही फैंस के बीच उन्हें लोकप्रिय बना दिया. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्म और म्यूजिक वीडियो इंडस्ट्री में कदम रखा.
उन्होंने खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया और इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई.
–
पीके/एबीएम
You may also like

रिकॉर्ड से 4 रन दूर, फिर भी प्लेइंग XI से बाहर हुए तिलक वर्मा! बर्थडे पर इतिहास रचने का मौका गंवाया

ऊंटनी काˈ दूध इन 20 गंभीर बीमारी को करता है जड़ से खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है﹒

बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीति की नई पटकथा लिख रही मोदी-योगी की जोड़ी

रुसी ध्यान साधक पहुंचे भाजपा कार्यालय, नेताओं — कार्यकर्ताओं को कराया सहज ध्यान योग

एसआईआर के लिए बीएलओ ने घर-घर जाकर 4900 मतदाताओं को बांटे गणना फार्म




