New Delhi, 26 अक्टूबर . दिल्ली के उत्तरी जिले के तिमारपुर थाने की Police ने यूपीएससी अभ्यर्थी रामकेश मीणा की नृशंस हत्या के सनसनीखेज मामले को सुलझा लिया है. बीएससी फोरेंसिक साइंस की छात्रा अमृता चौहान (21 वर्ष) सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों ने मृतक का गला घोंटकर हत्या की और फिर आगजनी का नाटक रचकर इसे दुर्घटना दिखाने की कोशिश की. Police ने मृतक का कुछ सामान और आरोपियों के दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
घटना 6 अक्टूबर को गांधी विहार के ई-60 ब्लॉक की चौथी मंजिल पर हुई. थाना तिमारपुर को आग लगने की सूचना मिली, तो Police और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. आग बुझाने के बाद अपराध शाखा और एफएसएल टीम ने जांच की. एक बुरी तरह जला हुआ शव मिला, जिसकी पहचान 32 वर्षीय रामकेश मीणा के रूप में हुई. मीणा Rajasthan के निवासी थे और दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे. परिवार ने संदेह जताया, तो बीएनएस की धारा 287/106(1) के तहत First Information Report 467/25 दर्ज की गई.
जांच में cctv फुटेज से खुलासा हुआ कि 5-6 अक्टूबर की मध्यरात्रि को दो चेहरा ढके व्यक्ति इमारत में घुसे और 39 मिनट बाद एक व्यक्ति बाहर निकला. सुबह 2:57 बजे अमृता चौहान एक व्यक्ति के साथ बाहर आती दिखी. आग इन्हीं के जाने के तुरंत बाद लगी. अमृता की सीडीआर से लोकेशन ई-ब्लॉक के पास मिली, तो हत्या की धाराएं 326(जी)(एफ)/103(1)/3(5) बीएनएस जोड़ी गईं.
इंस्पेक्टर पंकज तोमर के नेतृत्व में एसआई दीपक शर्मा, एसआई मोहित उज्ज्वल, एचसी राहुल, एचसी रामरूप, एचसी टिंकू यादव, constable मनोज और डब्ल्यू/constable रजनी की टीम बनी. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और एसीपी शशिकांत गौड़ के मार्गदर्शन में मुरादाबाद में छापे मारे गए. 18 अक्टूबर को अमृता गिरफ्तार हुई.
पूछताछ में उसने कबूल किया कि मई 2025 में मीणा से दोस्ती हुई, जो लिव-इन रिलेशनशिप में बदल गई. मीणा ने उसके अश्लील वीडियो-फोटो हार्ड डिस्क में रखे, जिसे हटाने से उसने इनकार कर दिया. अमृता ने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप (27 वर्ष) को बताया, जो क्रोधित हो गया. सुमित और उसके दोस्त संदीप कुमार (29 वर्ष) ने बदला लेने की साजिश रची. अमृता, फोरेंसिक छात्रा होने के कारण क्राइम शो के ज्ञान से आगजनी का नाटक रचने में माहिर थी. मध्यरात्रि को तीनों ने मीणा का गला घोंटा, पीटा, हार्ड डिस्क छीनी और शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
अमृता की निशानदेही पर हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग और मीणा की कमीज बरामद हुई. Police ने कहा कि जांच पूरी हो चुकी है और कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होगी.
–
एससीएच
You may also like

बिहार चुनाव से गायब 'लालू-कर्पूरी स्टाइल': जमीन पर बैठना, 'मुर्दाबाद' पर सड़क पर लेट जाना... अनोखे प्रचर की कला गुम

ऑटो में भूल गई सोने के गहनों से भरा बैग सवारी` फिर रिक्शा चालक ने जो किया वह हैरान करने वाला था

सलमान खान, रजनीकांत, माधुरी... बलूच नेता ने भारतीय अभिनेताओं को बनाया बलूचिस्तान का ब्रांड एंबेसडर, मुनीर को लगेगी मिर्ची

SSC Delhi Police Constable Vacancy 2025: दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 7565 पदों पर भर्ती, 31 अक्टूबर तक करें आवेदन

एक दांत की कीमत 17 लाख, फिर भी नहीं बेच रही` है ये अमेरिकी लड़की, जानें क्यों है इतना महंगा




