New Delhi, 13 सितंबर . दिल्ली में स्कूलों और कॉलेजों के बाद अब अस्पतालों को भी बम की धमकियां मिल रही हैं. ताजा मामला मैक्स हॉस्पिटल का है, जहां Saturday शाम शालीमार बाग इकाई सहित द्वारका और साकेत स्थित तीनों मैक्स अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
धमकी भरे ईमेल मिलते ही अस्पतालों में हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वायड और फायर सर्विस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है.
मैक्स हॉस्पिटल के सेंटर ऑफिस को मिले ईमेल में स्पष्ट धमकी दी गई थी कि अस्पताल को बम से उड़ा दिया जाएगा. खबर फैलते ही शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल में मरीजों और स्टाफ में दहशत फैल गई. अस्पताल प्रशासन ने तत्काल अलर्ट जारी किया और परिसर को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी. दिल्ली फायर सर्विस को सबसे पहले द्वारका मैक्स हॉस्पिटल को धमकी की सूचना शाम 4.47 बजे मिली, उसके बाद शालीमार बाग और साकेत इकाइयों में भी अलर्ट बजा. पुलिस ने पूरे परिसर की छानबीन शुरू कर दी.
इससे पहले दिल्ली में कई स्कूलों, कॉलेजों और हाईकोर्ट को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, जो ज्यादातर होक्स साबित हुईं. पुलिस का मानना है कि यह भी कोई सनसनी फैलाने का प्रयास हो सकता है, लेकिन किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा.
पुलिस ने बताया कि धमकी भरे ईमेल के आईपी एड्रेस और स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल सक्रिय है. जांच में जुटी टीमें ईमेल के ट्रेल का फॉरेंसिक विश्लेषण कर रही हैं. अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया और ओपीडी सेवाओं को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया.
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने सभी अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं.
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में 20 से अधिक बम धमकी के मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से अधिकांश फर्जी पाए गए.
–
एससीएच
You may also like
BRO Vacancy 2025: सीमा सड़क संगठन में निकली 500+ पदों पर भर्ती, 10वीं पास ITI वाले न छोड़े मौका, देखें फॉर्म डेट
क्या बियर पीने से पथरी बाहर निकल जाती` है? जाने विशेषज्ञ इस बारे में क्या कहते हैं
Ayodhya Blast: डीएम बोले- बारूद की पुष्टि नहीं, गांववालों का आरोप- बनाए जा रहे थे अवैध पटाखे
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील! एक-एक` सुनवाई की फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नाम
बंदर हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो सुपरहिट फिल्म` जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस