New Delhi, 14 अक्टूबर . India मंडपम में एनसीआरटीसी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) द्वारा ‘नमो India दिवस’ धूमधाम से मनाया गया. यह आयोजन नमो India सेवाओं के शुरू होने के दूसरे वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के राज्य मंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उनके साथ मंत्रालय के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.
इस अवसर पर राज्य मंत्री तोखन साहू ने नमो India की सिग्नेचर ट्यून लॉन्च की, जिससे India की पहली अर्ध-उच्च गति क्षेत्रीय ट्रेन को एक विशिष्ट संगीत पहचान मिली. भारतीय शास्त्रीय संगीत और आधुनिक वेस्टर्न हार्मोनी के अनूठे संगम से सजी यह धुन ‘नमो भारत’ की उस भावना को दर्शाती है जो भारतीय परंपरा में जड़ें रखते हुए आधुनिकता की ओर अग्रसर है. कार्यक्रम में एनसीआरटीसी ने पिछले दो वर्षों की यात्रा को प्रस्तुत करते हुए यात्री सुविधाओं में सुधार, पर्यावरणीय एवं वित्तीय स्थिरता के प्रयासों और तकनीकी नवाचारों की झलक एक विशेष फिल्म के माध्यम से दिखाई.
इस अवसर पर आवास एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने संदेश भेजकर एनसीआरटीसी टीम को शुभकामनाएं दीं और नमो India की सफलता पर बधाई दी. राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि नमो India आधुनिक India का चमकता हुआ उदाहरण है. उन्होंने विशेष रूप से ट्रेन संचालन में महिलाओं की भागीदारी की सराहना की और कहा कि यह परियोजना गाजियाबाद व मेरठ जैसे शहरों में तेज, पर्यावरण अनुकूल और सतत विकास को गति दे रही है. उन्होंने कहा कि समय पर परियोजना का क्रियान्वयन Government की समावेशी अवसंरचना के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन की असली ताकत उसके परिवार की एकजुटता है. उन्होंने कहा कि चुनौतियों के समय परिजनों का साथ ही टीम को मजबूत बनाता है. कार्यक्रम में वार्षिक एनसीआरटीसी पुरस्कार समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. साथ ही ‘व्हेन म्यूजिक डांस्ड- द आर.डी. बर्मन सागा’ शीर्षक से एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसे वेस्टर्न रेलवे फाइन आर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन ने प्रस्तुत किया.
वर्तमान में नमो India सेवाएं दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 82 किलोमीटर में से 55 किलोमीटर हिस्से पर 11 स्टेशनों के साथ संचालित हो रही हैं. शेष मार्ग भी शीघ्र ही शुरू किया जाएगा. Prime Minister Narendra Modi ने 20 अक्टूबर 2023 को साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक की 17 किलोमीटर लंबी प्राथमिक खंड का उद्घाटन कर India की पहली नमो India सेवा की शुरुआत की थी.
–
पीकेटी/डीकेपी
You may also like
सीबीआई ने 12 साल से फरार व्यक्ति को पत्नी की हत्या के आरोप में किया गिरफ्तार
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर लेह DM का हलफनामा, सुरक्षा कारणों का किया जिक्र
कैबिनेट : नगर निकाय चुनाव में ओबीसी को मिल सकता है 14 प्रतिशत आरक्षण
मप्रः राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने की विकास कार्यों की समीक्षा
पीकेएल-12 : गुजरात जायंट्स ने पटना पाइरेट्स को 40-32 से हराया, शादलू-हिमांशु की दमदार जोड़ी ने दिलाई पांचवीं जीत