अगली ख़बर
Newszop

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम पर जुर्माना

Send Push

New Delhi, 23 सितंबर . भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. इस मुकाबले को 43 रन से हारने के साथ India ने 2-1 से सीरीज भी गंवा दी.

आईसीसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, समय सीमा को ध्यान में रखते हुए India निर्धारित समय पर दो ओवर पीछे रहा, जिसके बाद एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी जीएस लक्ष्मी ने टीम इंडिया पर जुर्माना लगाया है.

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने औपचारिक सुनवाई से बचते हुए, अपना अपराध स्वीकार कर लिया. ऐसे में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत, खिलाड़ियों पर उनकी टीम की ओर से प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.

ऑस्ट्रेलिया ने India के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को 8 विकेट से जीता. इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा मैच 102 रन से अपने नाम किया.

सीरीज का तीसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें जमकर रन बरसे. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 47.5 ओवरों में 412 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

टीम के लिए बेथ मूनी ने 75 गेंदों में 1 छक्के और 23 चौकों की मदद से 138 रन की पारी खेली, जबकि जॉर्जिया वोल ने 68 गेंदों में 14 चौकों के साथ 81 रन बनाए. इनके अलावा, एलिसे पेरी ने 72 गेंदों में 68 रन अपने खाते में जोड़े. India की ओर से अरुंधति रेड्डी ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए.

इसके जवाब में भारतीय टीम 47 ओवरों में 369 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया की ओर से स्मृति मंधाना ने 63 गेंदों में 5 छक्कों और 17 चौकों की मदद से 125 रन बनाए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 58 गेंदों में 72 रन अपने खाते में जोड़े. इनके अलावा, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 52 रन जुटाए.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किम गार्थ ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि मेगन शट्ट ने 2 विकेट अपने नाम किए.

आरएसजी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें