Mumbai , 17 जुलाई . महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर विवाद लगातार जारी है. Thursday को विक्रोली में एक दुकानदार ने व्हाट्सएप स्टेटस में मराठी के खिलाफ टिप्पणी की. इस पर मनसे कार्यकर्ता ने दुकानदार को मारा पीटा. इस हमले की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एनसीपी (एसपी) नेता रोहित पवार ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. रोहित ने कहा कि भाजपा चाहती है कि मराठी वर्सेज गैर-मराठी मामला बढ़े.
एनसीपी (एसपी) नेता रोहित पवार ने से बातचीत के दौरान कहा कि किसी को भी किसी पर हमला करने या उसके घर में तोड़फोड़ करने का कोई अधिकार नहीं है. मैं महाराष्ट्र या Mumbai में रहने वाले सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वह मराठी के खिलाफ नहीं बोलें. मराठी हों या गैर-मराठी, चाहे दूसरे राज्यों से हों, यह शहर मराठी लोगों और यहां आकर बसने वालों के योगदान से विकसित हुआ है. इसी सामूहिक शक्ति के कारण Mumbai को विश्व स्तर पर जाना जाता है. इसलिए, यहां रहते हुए, किसी को भी मराठी के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए. साथ ही, पुलिस को ऐसे मामलों में उचित कार्रवाई करनी चाहिए. भाजपा की मंशा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझकर चाहती है कि मराठी वर्सेज गैर-मराठी मामला बढ़े. इसके साथ ही उन्होंने मनसे कार्यकर्ता से अनुरोध किया कि वह भाजपा की मदद न करें.
सीएम देवेंद्र फडणवीस के त्रिभाषा नीति फिर से लाने की बात पर रोहित पवार ने कहा कि त्रिभाषा नीति फिर से लाना सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी है. इस नीति में सरकार अपने फैसले से पीछे हट गई, ऐसे में हिंदी भाषी लोग भाजपा पर राजनीति करने की बात कह रहे हैं, वहीं मराठी लोग भाजपा के साथ नहीं हैं. बिहार में भी इस बात की चर्चा है कि महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार होने के बाद भी हिंदी का जीआर रद्द कर दिया, वहां के चुनाव में भी इसका असर पड़ेगा.
हनी ट्रैप मामले पर रोहित पवार ने कहा इस मामले में सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. लोगों को भी हनी ट्रैप को लेकर जागरूक और सक्रिय होने की जरूरत है. हनी ट्रैप का रैकेट बहुत बड़ा होता है, यह बहुत गलत होता है. किसी भी अधिकारी, नेता मंत्री के वीडियो और फोटो का इस्तेमाल करके ब्लैकमेल करना ठीक नहीं है.
–
एएसएच/जीकेटी
The post भाजपा चाहती है मराठी वर्सेज गैर-मराठी मामला बढ़े : रोहित पवार first appeared on indias news.
You may also like
घर से भैंस चराने निकले दो भाई; मवेशी लौटे पर वो नजर नहीं आए; घरवालों ने खोजा तो खदान का नजारा देख निकली चीख
ओडिशा में बहन बेटियां असुरक्षित, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा खोखला : सोफिया फिरदौस
बेटी ने इस्लाम छोड़ अपना लिया दूसरा धर्म, बौखलाया पिता ले आया पेट्रोल फिर धूं-धूं कर जल उठी लड़की
रामायण में कलयुग की भविष्यवाणी: भगवान राम की चेतावनी
भारत राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए व्यापार समझौते करेगा : पीयूष गोयल