Lucknow, 10 नवंबर . उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के कपूरपुर इलाके में Police मुठभेड़ में 50,000 रुपए का इनामी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर हसीन मारा गया. यह मुठभेड़ उस समय हुई जब Police ने इलाके में आपराधिक गतिविधियों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद Sunday देर रात चेकिंग अभियान के दौरान उसे रोका.
Police सूत्रों के अनुसार आरोपी कथित तौर पर गोकशी की योजना बना रहा था, तभी Police टीम ने उसकी गाड़ी रोकने की कोशिश की. आत्मसमर्पण करने के बजाय, हसीन ने Police टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी गोलीबारी में आरोपी को गोली लग गई और बाद में उसकी मौत हो गई.
Police अधिकारियों ने मुठभेड़ स्थल से एक पिस्तौल और एक कार बरामद की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है.
हापुड़ के Police अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, “Sunday रात लगभग 12.30 बजे, हमें थाना कपूरपुर क्षेत्र में संदिग्धों के एक समूह की गतिविधि के बारे में सूचना मिली. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, कपूरपुर थाने के प्रभारी अपनी टीम के साथ बताए गए स्थान की ओर बढ़े. जांच के दौरान, उन्हें एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार दिखाई दी और उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की. कार सवारों ने Police टीम पर गोलीबारी की, और Police ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की.”
उन्होंने बताया, “मुठभेड़ में, एक हमलावर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे धुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में रामा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान संभल जिले के अशमोली थाने के मनोटा गांव निवासी हसीन के रूप में हुई है.”
सिंह ने बताया कि उसके खिलाफ लगभग 25-26 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें डकैती, मारपीट और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. उन्होंने कहा, “वह एक वांछित अपराधी था जिस पर Police ने 50,000 रुपए का इनाम घोषित किया था. मौके से एक पिस्तौल, कारतूस और एक कार बरामद की गई है.” मामले में आगे की जांच की जा रही है.
–
एससीएच
You may also like

RC Upadhyay Dance : स्टेज पर आरसी उपाध्याय की अदाओं ने फैंस को किया फुल ऑन क्रेजी

Sapna Choudhary Haryanvi Dance : सपना चौधरी ने फिर मचाया धमाल, स्टेज पर ठुमकों से किया कहर

गाय के नाम पर वोट मांगने वाली पार्टी की सरकार में गौवंश की दुर्गति हो रही है: Gehlot

मल्टीप्लेक्स में महंगे सामान पर उठे सवाल, सिनेमावाले बोले- हमारी मजबूरी है, लोगों ने थिएटर से दूरी बना ली

Margashirsha Purnima 2025 : क्या है मार्गशीर्ष पूर्णिमा पूजन विधि, कैसे करें भगवान विष्णु की आराधना




