फर्रुखाबाद, 4 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कादरी गेट थाना क्षेत्र के सातनपुर मंडी के पास एक कोचिंग सेंटर में Saturday को जोरदार विस्फोट हुआ. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हुए हैं. मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है.
Police अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में एक सेप्टिक टैंक था, जिसमें मीथेन गैस जमा होने के कारण विस्फोट हुआ. पास में एक स्विच बोर्ड भी था, जिससे संभवतः चिंगारी निकली. इस घटना में सात लोग घायल हुए, जिनमें से दो की मौत हो गई. बाकी पांच का इलाज चल रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि Police cctv फुटेज की जांच कर रही है और फायर सेफ्टी टीम भी मौके पर पहुंच गई है. प्रारंभिक जांच में मीथेन गैस और स्विच बोर्ड से चिंगारी को विस्फोट का कारण माना जा रहा है. सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में एक टीम इस मामले की पूरी जांच करेगी और जो तथ्य होंगे वो सामने लाए जाएंगे.
स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट इतनी तेज थी कि एक किलोमीटर दूर तक कई मकान हिल गए. हादसे में कोचिंग सेंटर के अंदर का पूरा स्ट्रक्चर नष्ट हो गया. बाहर की स्लैब और पक्की दीवारें 50 मीटर दूर जा गिरीं. वहीं, बाहर लगी लोहे की जाली डेढ़ सौ मीटर दूर पानी के गड्ढे में जा गिरी.
प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए. सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
–
विकेटी/पीएसके
You may also like
घुटने की ग्रीस कैसे बढ़ाएं? नेचुरोपैथी डॉक्टर` ने बताया घुटने जवाब देने लगे हैं तो जरूर कर लें ये काम बुढ़ापे तक नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत
कांग्रेस ने किया झारखंड के सभी जिलाध्यक्षों की घोषणा, कुमार राजा बने रांची महानगर के अध्यक्ष
उपायुक्त ने सात सेवानिवृत शिक्षकों को दी विदाई, की उज्ज्वल भविष्य की कामना
जलेबी का हिंदी नाम क्या है? 99%` लोग नहीं जानते हैं यह वाला नाम, बता दिया तो मान जाएंगे ज्ञानी हो आप
सडक पर बने गड्डों में रोजाना गिरते हैं लोग, युवाओं ने किया प्रदर्शन