अगली ख़बर
Newszop

सीट बंटवारे पर राजद नेता चंद्रहास का सवाल, क्या हम कांग्रेस को हारने के लिए 76 सीटें दें

Send Push

Patna,12 अक्टूबर . राष्ट्रीय जनता दल नेता चंद्रहास चौपाल ने बिहार में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर कहा कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक है, भगदड़ तो एनडीए खेमे में है. राजद नेता ने कहा कि एनडीए के अंदर भगदड़ जैसी स्थिति बनी हुई है. एनडीए के जिला सम्मेलनों में कुर्सियां तोड़ी गईं, कई जगह मंच तोड़े गए. यह साफ दर्शाता है कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है.

से बातचीत में राजद नेता ने कहा कि एनडीए में शामिल चिराग पासवान कभी नाराज होते हैं, तो कभी दूसरे दल के नेता, लेकिन हमारे यहां सबकुछ ठीक है; एक-एक सीट पर चर्चा हो रही है और सर्वे के अनुसार जिसका नाम भी आएगा, टिकट उसे दिया जाएगा.

Union Minister जीतन राम मांझी पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय जनता दल नेता चंद्रहास चौपाल ने कहा कि वे कभी नाराज हो जाते हैं तो कभी खुद को पीएम मोदी का चेला बताते हैं. कभी कहते हैं कि अगर सम्मानजनक सीटें नहीं मिलीं तो चुनाव नहीं लड़ेंगे. इससे एनडीए की अंदरूनी स्थिति स्पष्ट हो जाती है. सीट शेयरिंग का फॉर्मूला महागठबंधन में कब तक साफ हो पाएगा, इसे लेकर राजद नेता ने कहा कि किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. महागठबंधन में सब कुछ ठीक है और सीट शेयरिंग को लेकर कोई हंगामा नहीं है.

उन्होंने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव लोकतंत्र की बात करते हैं. शांति के साथ एक-एक सीट पर चर्चा हो रही है. जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी.

कांग्रेस की 76 सीटों के दावे पर उन्होंने कहा कि क्या हम कांग्रेस को हारने के लिए 76 सीटें दें? पिछली बार 70 सीटें मिलने पर कांग्रेस केवल 19 सीटें जीत पाई थी और Government बनते-बनते रह गई थी. इसलिए कांग्रेस को जो सीटें मिलेंगी, उसमें संतोष करना होगा.

बता दें कि अभी एनडीए और महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला नहीं निकला है. दावा किया जा रहा है कि जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी.

डीकेएम/वीसी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें