New Delhi, 26 सितंबर . India और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 मुकाबला Friday को खेला जाना है. यह मैच Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा.
भारत-श्रीलंका के बीच टी20 इतिहास को देखें, तो साल 2009 से अब तक दोनों देश कुल 32 मैच खेले हैं, जिसमें 21 मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किए. वहीं, 9 मैच श्रीलंकाई टीम जीत सकी. एक मैच टाई रहा, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा.
भारत-श्रीलंका के बीच टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में अब तक सिर्फ 2 ही मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमों का रिकॉर्ड 1-1 से बराबरी पर है.
1 मार्च 2016 को ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में दोनों देश पहली बार एशिया कप (टी20) में आमने-सामने आए, जिसमें India ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.
इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 138 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 19.2 ओवरों में जीत दर्ज कर ली.
इसके बाद 6 सितंबर 2022 को सुपर-4 मुकाबले में दोनों देश आमने-सामने थे, जिसमें श्रीलंका ने पिछली हार का बदला लेते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की.
India ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए. India की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 72 रन जोड़े.
इसके जवाब में श्रीलंका ने एक गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया. श्रीलंका की जीत में सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (52) और कुसल मेंडिस (57) का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 11.1 ओवरों में 97 रन की साझेदारी की.
टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में अब तक सभी 5 मैच अपने नाम किए हैं. इस दौरान India ने Pakistan को 2 बार शिकस्त दी. टीम इंडिया Sunday को फाइनल में Pakistan से ही भिडे़गी.
वहीं, श्रीलंकाई टीम ग्रुप-बी के अपने तीनों मुकाबले जीतने के बाद सुपर-4 के शुरुआती दो मैच गंवा बैठी. इसी के साथ श्रीलंका खिताबी दौड़ से बाहर है.
–
आरएसजी
You may also like
प्रधानमंत्री बनने से पहले पीएम मोदी का पं छन्नूलाल मिश्र से रहा है गहरा कनेक्शन, यहां जानिए पूरा मामला
गर्भवती महिला को नहीं किया भर्ती... फर्श पर ही प्रसव करने को होना पड़ा मजबूर, मामले में डॉक्टर समेत दो नर्सों पर गिरी गाज
शादी के 24 घंटे बाद दुल्हन ने` दिया बच्ची को जन्म दूल्हा बोला – मुझे धोखा मिला है फिर जो हुआ उसने पूरे गांव को झकझोर दिया
देशभर में विजयादशमी की धूम, कहीं जलकर तो कहीं भीगकर गिरा दशानन
तेज रफ्तार कार की चपेट में आए लोग, तीन की मौत और सात घायल