जमुई, 7 नवंबर . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Friday को पहले चरण की 121 सीटों पर हुए बंपर मतदान के बाद जमुई पहुंचे. यहां उन्होंने राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि पहले चरण की वोटिंग प्रतिशत के बाद महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है.
अमित शाह ने कहा कि जमुई में महागठबंधन के उम्मीदवारों को हराना है, उनका खाता नहीं खुलना चाहिए. जनता से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यहां की सभी चारों सीटें एनडीए के पाले में आनी चाहिए.
नक्सलवाद और जंगलराज का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने देश से नक्सलवाद और नीतीश कुमार ने बिहार से जंगलराज को खत्म किया. अब बिहार सुशासन से विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है. बिहार की जनता ने चुनाव के पहले चरण में ही डंके की चोट पर ये ऐलान कर दिया है कि जंगलराज भेष बदलकर, कपड़े बदलकर और चेहरा बदलकर आना चाहता है, लेकिन हम उसे आने नहीं देंगे.
जनता को आगाह करते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर आपसे जरा भी गलती हुई तो फिर से जंगलराज आने वाला है.
अमित शाह ने कहा कि जंगलराज के दौरान औरंगाबाद और जमुई में इनका ही दबदबा था. बिहार के कुछ जिले ऐसे थे, जहां 3 बजे तक ही मतदान होता था. इसके बाद मतदान नहीं होता था, लेकिन पीएम मोदी ने नक्सलवाद को समाप्त किया. इस बार 5 बजे तक वोटिंग हो रही है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी की लाभकारी योजनाओं से जनता को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी तक 85 लाख किसानों को हर साल छह हजार रुपए सहायता के तौर पर दिए जाते हैं. बिहार में अगली एनडीए की Government में किसानों को सालाना 9 हजार दिए जाएंगे.
अमित शाह ने जमुई की जनता को भरोसा दिलाया है कि रोजगार के उद्देश्य से यहां पर चीनी मिल शुरू किया जाएगा. इसलिए, दूसरे चरण में भी एनडीए के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करना है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 10 साल के अंदर बिहार के हर कोने में इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर, रोड, पुल, पुलिया, बिजली के कारखाने, गन्ने की फैक्ट्रियां, इथेनॉल और खाद की फैक्ट्रियां लगाकर विकास की शुरुआत की है. अगले 5 साल बिहार को विकसित बनाने के 5 साल हैं.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

बिहार के चुनावी मैदान में टॉप 5 रईस कैंडिडेट, अनंत सिंह 5वें नंबर पर जानिए पहला कौन

Bihar Election 2025: बिहार में 'कट्टा' पर नाचती सियासत! जुबान से हो रही जबर्दस्त फायरिंग

Bihar Chunav 2025: अमित शाह की बिहार में रैलियां, कहा-'जंगल राज' नए रूप में वापसी के लिए बेताब

मिसाइल उत्पादन 60% बढ़ा, रॉकेट फोर्स में रिकॉर्ड वृद्धि... चीन के सीक्रेट हथियार निर्माण का खुलासा, अमेरिका की बढ़ी टेंशन

ये चमत्कारीˈ फल किडनी की सेहत के लिए है रामबाण फल, पोस्ट को शेयर करें अपने जान पहचान वालों के साथ﹒




