Mumbai , 21 अक्टूबर . बिहार चुनाव में अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी और प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने छठ महापर्व से पहले अपने प्रशंसकों को विशेष उपहार दिया है. उन्होंने Tuesday को नया भक्ति गीत ‘छठ की महिमा’ रिलीज किया है.
यह गाना छठ महापर्व की आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाता है. इस गीत को मैथिली ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने अपने प्रशंसकों से इसे सुनने और अपनी राय देने की अपील की.
मैथिली ने पोस्ट में लिखा, “मैं बहुत खुश हूं कि इस बार छठ महापर्व पर आप सबके साथ साझा कर रही हूं अपना नया गीत ‘ऊर्जा का वरदान – छठ की महिमा’. इस गीत में छठ की कहानियां, लोक कथाओं का संगीत और हमारी सांस्कृतिक परंपराओं की मिठास समाई है. यह गीत मेरे दिल के बहुत करीब है.”
उन्होंने अपने प्रशंसकों से गीत को सनराइज मसाले के यूट्यूब चैनल पर सुनने का आग्रह किया.
‘छठ की महिमा’ गीत में मैथिली ने अपनी मधुर और मनमोहक आवाज से छठ पूजा की महत्ता को जीवंत किया है. गीत के बोल और संगीत दीपक ठाकुर ने तैयार किए, जबकि इसका प्रोडक्शन स्नेयर स्टूडियो ने किया है. गीत में छठ पूजा की पौराणिक कथाएं, भक्ति भाव और बिहार-Jharkhand की लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलती है.
यह गीत मैथिली के सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं के प्रति लगाव को दर्शाता है. मैथिली ने इस गीत को अपनी सांस्कृतिक जड़ों के प्रति समर्पण बताया और कहा कि यह उनके लिए बेहद खास है.
छठ पूजा, जो मुख्य रूप से बिहार, Jharkhand और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाई जाती है, सूर्य देव और छठी मैया की उपासना का पर्व है. यह गीत इस पर्व की महिमा को गहराई से उजागर करता है.
मैथिली के प्रयास को उनके प्रशंसक खूब सराह रहे हैं. social media पर गीत को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
नीतीश ने इस बार केवल 4 मुस्लिम कैंडिडेट्स को दिया टिकट, 2020 में 11 मुसलमानों को मिला था टिकट
TVS Ronin खरीदने से पहले जान लें फाइनेंस डिटेल, 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट पर इतनी बनेगी किस्त
उम्र में छह साल बड़ी अंजलि को दिल दे बैठे थे` सचिन क्रिकेट के भगवान की प्रेम कहानी भी है काफ़ी सच्ची और पवित्र। जानिए कैसे
Trump On PM Modi: डोनाल्ड ट्रंप ने मनाई दिवाली, पीएम मोदी को महान दोस्त बताकर अब व्यापार पर बातचीत का किया दावा; रूसी तेल के बारे में पहले किए दावे को भारत गलत बता चुका है
संतों के नाम का स्मरण: जीवन में सकारात्मकता लाने का सरल उपाय