Lucknow, 14 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में Monday देर शाम को शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद पर हमला हुआ है. पत्थर से गाड़ी का शीशा टूट गया. इस घटना से नाराज वो अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंची ठाकुरगंज थाना की Police ने छह लोगों को नामजद और 20 से अधिक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया. इसके बाद मौलाना ने धरना समाप्त किया.
कर्बला अब्बास बाग के केयरटेकर सैयद सारिम ने ठाकुरगंज थाना में तहरीर दी. उन्होंने बताया कि मौलाना कल्बे जवाद नकवी कर्बला अब्बास बाग के प्रशासक होने के नाते वो अवैध निर्माण की जानकारी मिलने पर शाम को कर्बला का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान उनके ऊपर हमला हुआ. Police के सामने एक पक्ष के लोगों ने ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया, जिससे कार का शीशा टूट गया.
मौलाना के साथ अभद्रता और मारपीट की कोशिश भी की गई. इससे नाराज होकर मौलाना जवाद ने कर्बला परिसर में धरना शुरू कर अवैध कब्जों को खाली करवाने और हमले के आरोपिताें के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी. इस दौरान मौलाना ने Police पर आरोपितों संग मिलीभगत का आरोप लगाया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची Police ने केयरटेकर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसके बाद मौलाना ने धरना समाप्त किया. करीब पांच घंटे तक धरना चला था.
You may also like
व्यूज के लिए मत करो... हेड कोच गौतम गंभीर ने के श्रीकांत पर किया पलटवार, हर्षित राणा मामले में धो डाला
Gautam Gambhir: 'आप मुझे ट्रोल कीजिय वह 23 साल का…', हर्षित राणा के ट्रोलिंग पर प्रेस कांफ्रेंस में भड़के गौतम गंभीर, लगायी लताड़
गुजरात में भूपेंद्र पटेल सरकार में जल्द मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावना, नए चेहरे और बदलाव पर चर्चा
56 से अधिक संघर्षों ने वैश्विक व्यवस्था को बनाया जटिल, दुनिया एक निर्णायक मोड़ परः जनरल उपेन्द्र द्विवेदी
IND vs WI: टेस्ट सीरीज जीतने के बाद जडेजा मिले 2.5 लाख रुपए, जानें किन-किन खिलाड़ियों को मिला है पुरस्कार