काबुल, 15 अक्टूबर . स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, Wednesday तड़के Pakistanी और अफगान बलों के बीच सीमा पार भीषण झड़पें हुईं. इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के नागरिकों के हताहत होने की खबरें सामने आईं.
अफगानिस्तान स्थित खामा प्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अफगानिस्तान के कंधार प्रांत और Pakistan के बलूचिस्तान क्षेत्र के बीच एक प्रमुख सीमावर्ती जिले, स्पिन बोल्डक में सुबह लगभग 4 बजे भीषण लड़ाई शुरू हो गई.
रिपोर्ट के अनुसार, Pakistanी सेना ने रिहायशी इलाकों पर गोलाबारी की, जिससे कई नागरिक अपने घरों से भागने को मजबूर हो गए.
स्पिन बोल्डक जिले के सूचना अधिकारी अली मोहम्मद हकमल ने मीडिया को पुष्टि की कि अफगान और Pakistanी सैनिकों के बीच Wednesday तड़के झड़पें शुरू हो गईं. इस दौरान दोनों तरफ से हल्के व भारी, दोनों तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया गया.
कंधार के निवासियों ने social media पर यह आरोप भी लगाया कि Pakistan ने इलाके में नागरिकों के घरों को निशाना बनाकर भारी हथियारों से हमले किए हैं.
यह झड़प Tuesday रात खोस्त प्रांत में सीमा के पास एक छोटी सी झड़प के बाद शुरू हुई. बता दें, खोस्त में अफगान सेना और Pakistanी सीमा रक्षकों के बीच डूरंड रेखा पर गोलीबारी हुई थी.
हालांकि, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, Pakistan के Governmentी मीडिया ने दावा किया कि अफगान फोर्स ने पहले “बिना उकसावे के” गोलीबारी की, जिसके बाद Pakistanी सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की.
Pakistanी मीडिया ने यह भी दावा किया कि इस गोलीबारी के दौरान Pakistanी बलों ने कई अफगान टैंकों और सीमा चौकियों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
बता दें, Pakistan और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर बीते कई दिनों से भारी तनाव देखने को मिल रहा है. दोनों पक्षों के बीच यह तनाव तब और बढ़ गया, जब अफगानिस्तान ने सप्ताहांत में दावा किया कि उसने कई सैन्य चौकियों पर जवाबी हमलों में 58 Pakistanी सैनिकों को मार गिराया. Pakistan ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि उसके 23 सैनिक मारे गए हैं.
Pakistan द्वारा काबुल और पूर्वी अफगानिस्तान के एक बाजार क्षेत्र में हवाई हमले करने के बाद स्थिति और बिगड़ गई.
–
केके/एएस
You may also like
दूसरे हफ्ते भी 'कंतारा चैप्टर 1' ने लहराया परचम, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 700 करोड़ क्लब के करीब फिल्म
नारायणगढ़ विधानसभा में पहला विजया सम्मेलन, भाजपा ने प्रदर्शित की एकजुटता
दीघा के झाउ वन से संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी
राजस्थान के बालोतरा में सड़क हादसा, चार दोस्तों की मौत
जैसलमेर हादसे से नहीं लिया सबक, निजी बसें बनी 'बारूद की ढेरी', सुरक्षा के मानकों की उड़ रही धज्जियां