Maharashtra, 1 अक्टूबर . Maharashtra के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में एक बड़ा हादसा उस समय होते-होते बच गया, जब तेज हवा और बारिश के कारण एक पेड़ बिजली की मेन लाइन पर टूट कर गिर गया. घटना की सूचना तुरंत बिजली विभाग को दी गई, जिसके बाद लाइन से पेड़ हटाने का काम शुरू किया गया.
जानकारी के अनुसार बाल कंपाउंड इलाके में तेज हवा और बारिश के कारण एक हरा-भरा पेड़ टोरेंट पावर की मेन लाइन पर गिर गया. वहीं, मेन लाइन पर पेड़ गिरने से बड़ा हादसा होते-होते बचा, जबकि इस घटना से पूरे इलाके की बत्ती गुल हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक Wednesday रात को चली तेज हवा के साथ आई बारिश के कारण भिवंडी शहर के बाला कंपाउंड इलाके में तकरीबन 15 से 20 साल पुराना हरा-भरा बादाम का पेड़ टूट कर जमीन पर गिर गया. जमीन पर गिरने से पहले पेड़ के आसपास टोरेंट पावर का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था. यह पेड़ टोरेंट पावर की मेन लाइन पर गिरा जिससे पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई.
इस घटना से मेन लाइन टूटी हुई है, जिसको रिपेयर होने में काफी समय लग सकता है. वहीं, जिस जगह पर टोरेंट पावर का ट्रांसफार्मर लगाया गया है, वह पोल भी टेढ़ा हो गया है. इस पेड़ के साथ एक स्ट्रीट लाइट का पोल भी जमीन पर आ गिरा. फिलहाल मौके पर पेड़ हटाने और बिजली आपूर्ति को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है.
–
मोहित/डीएससी
You may also like
मर जाता तो 2024 में सपा की और सीटें आतीं… आजम खान का अखिलेश से मुलाकात से पहले बड़ा बयान!
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा अगर मुझे नहीं मिला नोबल शांति पुरस्कार तो...यह होगा अमेरिका के लिए...
आयुर्वेद का चमत्कार: थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिला छह महीने में हुई कैंसर मुक्त
मुख्यमंत्री ने बलिदानी राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि
'गोट टूर ऑफ इंडिया 2025' के तहत 13 से 15 दिसंबर तक भारत दौरे पर रहेंगे लियोनेल मेसी