New Delhi, 7 अक्टूबर . दिल्ली Government ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को खास और यादगार बनाने के लिए ‘सरदार @ 150’ नाम से एक बड़ा अभियान शुरू करने की घोषणा की है. इस अभियान का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रीय एकता, स्वच्छता, नशामुक्त जीवन और आत्मनिर्भर India का संदेश फैलाना है. यह कार्यक्रम पूरे अक्टूबर और नवंबर महीने तक चलेगा.
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने Tuesday को इस अभियान की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन और Chief Minister रेखा गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है. सूद ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस India को एकजुट करने का सपना देखा था, उसी भावना को यह अभियान आगे बढ़ाएगा.
इस ऐतिहासिक पहल के तहत दिल्ली के 150 छात्र एक खास यात्रा करेंगे. ये छात्र यमुना नदी से जल लेकर देश की 25 प्रमुख नदियों तक जाएंगे, जिनमें जम्मू-कश्मीर की झेलम से लेकर हैदराबाद की मूसी नदी तक शामिल हैं. यह यात्रा राष्ट्रीय एकता का प्रतीक होगी. इन सभी नदियों का पवित्र जल बाद में दिल्ली लाया जाएगा, जहां पटेल चौक पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर इसका अभिषेक किया जाएगा. इसी दौरान सभी लोग राष्ट्रीय एकता का जल संकल्प लेंगे.
31 अक्टूबर, सरदार पटेल जयंती के दिन, Chief Minister रेखा गुप्ता स्वयं इस जल से प्रतिमा का जलाभिषेक करेंगी. उसी दिन राजधानी में एक राज्य स्तरीय एकता पदयात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा पटेल चौक से नेशनल वॉर मेमोरियल तक जाएगी. इसमें लगभग 5,000 लोग शामिल होंगे, जिनमें एनएसएस, एनसीसी, एमवाई India के स्वयंसेवक, शिक्षक, छात्र और आम नागरिक भाग लेंगे.
इसके अलावा, 1 से 25 नवंबर तक दिल्ली के 10 जिलों में 150 किलोमीटर लंबी पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी. इन यात्राओं का नेतृत्व सांसद, मंत्री, विधायक और समाज के प्रमुख लोग करेंगे. 1 नवंबर को जब दिल्ली सहित नौ राज्यों का स्थापना दिवस मनाया जाएगा, तब लाल किले पर ‘एक India श्रेष्ठ भारत-आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रोजेक्शन मैपिंग शो भी आयोजित किया जाएगा.
साथ ही, दिल्ली के 15 जिलों में ‘माई भारत’ संस्था के सहयोग से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी होगी. हर जिले से चुने गए 10 बच्चों को Gujarat स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा कराई जाएगी.
–
पीआईएम/डीएससी
You may also like
IND vs WI 2025: दूसरे टेस्ट से पहले हेड कोच गौतम गंभीर दिल्ली स्थित अपने आवास पर टीम इंडिया का डिनर होस्ट करेंगे
सुबह की लार के अद्भुत लाभ: जानें कैसे करें इसका उपयोग
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी: बॉक्स ऑफिस पर स्थिरता और भविष्य की संभावनाएं
चांदनी बार 2 विवाद: मधुर भंडारकर ने प्रोड्यूसर के खिलाफ उठाया कदम
'तेरी शादी भी करवा देंगे बेटा' धनश्री से तलाक के बाद शिखर धवन ने चहल से किया खास वादा, देखें वीडियो