मोगा, 9 अक्टूबर . पंजाब की मोगा Police ने अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल की है. मुखबिर की सूचना के आधार पर Police ने कुख्यात अपराधी आकाश दीप सिंह को गिरफ्तार किया है.
Police को सूचना मिली थी कि अपराधी आकाश दीप सिंह सदा सिंह वाला गांव में है. सूचना मिलने पर Police ने पूरे इलाके को घेरकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से दो अवैध पिस्तौल, दो मैगजीन और दो कारतूस बरामद किए गए.
अपराधी आकाश दीप सिंह की पहचान मोगा जिले के दौलतपुरा गांव के निवासी के रूप में हुई है. उस पर पहले से ही विभिन्न थानों में 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 7 मामले नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत हैं.
सिटी डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुखबिर की सूचना पर आकाश दीप सिंह को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है. तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए. आरोपी को Police रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.
उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान आपराधिक नेटवर्क के बारे में जानकारी मिली है. Police अभी पूरे आपराधिक नेटवर्क, हथियारों के स्रोत और संभावित योजनाओं का पता लगा रही है. इसके साथ ही अन्य संदिग्ध साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. आकाश दीप की तलाश Police कई दिनों से कर रही थी.
इसी क्रम में पंजाब Police की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने Pakistan की खुफिया एजेंसी आईएसआई के समर्थन से संचालित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेएल) के एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है.
यह मॉड्यूल बीकेएल सरगना हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर ब्रिटेन में बैठे हैंडलर निशान जौरियन और आदेश जमाराय के जरिए चलाया जा रहा था.
कार्रवाई में जालंधर से दो आतंकियों गुरजिंदर सिंह और दीवान सिंह को गिरफ्तार किया गया, जबकि उनके पास से 2.5 किलोग्राम आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस)/आरडीएक्स और एक रिमोट कंट्रोल बरामद हुआ.
–
एसएके/वीसी
You may also like
Canara Bank Vacancy 2025: केनरा बैंक में 3500 वैकेंसी, बिना एग्जाम सीधा सेलेक्शन, लास्ट डेट नजदीक
सेंसेक्स की फ्लैट ओपनिंग, निफ्टी 25,100 के लेवल के पार खुला, रियल्टी सेक्टर में तेज़ी
Rahul Gandhi: आईपीएस पूरन कुमार सुसाइड मामला, राहुल गांधी ने भाजपा और आएसएस को लिया निशाने पर
ब्रेस्ट कैंसर के लिए वैक्सीन, कई ट्रायल बढ़ चुके हैं बहुत आगे
कांग्रेस सांसद हरीश मीणा के बेटे हनुमंत मीणा का जयपुर में हृदयाघात से निधन