New Delhi, 4 अक्टूबर . दिल्ली के सरोजिनी नगर Police थाने की टीम ने चोरी के एक सनसनीखेज मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों राजेंद्र कुमार (43) और राजेश कुमार (36) को गिरफ्तार किया है. Police ने उनके कब्जे से चोरी के 23.50 लाख रुपये और अलमारी काटने में इस्तेमाल की गई कटर मशीन बरामद की है.
राजेंद्र सेक्टर-7, आरके पुरम और राजेश बुराड़ी का निवासी है.
23 सितंबर को सरोजिनी नगर थाना Police को एक घर में चोरी की सूचना मिली. एएसआई नरेंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ओडिया समाज ट्रस्ट की कार्यकारी निदेशक जेआर दास का बयान दर्ज किया. इसके आधार पर थाने में First Information Report दर्ज की गई और जांच शुरू हुई. मामले को सुलझाने के लिए एसएचओ अतुल त्यागी के नेतृत्व में और एसीपी मेल्विन वर्गीस की देखरेख में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें एसआई दीपक, एएसआई नरेंद्र, हेड constable अमरजीत, पुष्पेंद्र, निर्वेश, दिलबाग, अजीत, मेनपाल और constable भरत सोलंकी शामिल थे.
टीम ने 11 दिन तक कड़ी मेहनत की. 40 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई. मोबाइल नंबरों की निगरानी की गई और कई cctv फुटेज की जांच की गई. फुटेज में संदिग्धों को टोपी, तौलिया और दस्ताने पहनकर भेष बदलते देखा गया. ऑटो-रिक्शा चालक से पूछताछ में पता चला कि उसने संदिग्धों को नेताजी नगर में छोड़ा था. cctv विश्लेषण से राजेंद्र कुमार की मौजूदगी का पता चला. गिरफ्तार करने के बाद राजेंद्र ने गुनाह कबूल लिया और बताया कि उसने अपने साथी राजेश के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची.
Police ने राजेश के मानसरोवर पार्क, शाहदरा स्थित ससुराल से 14.50 लाख रुपये और बुराड़ी स्थित घर से 9 लाख रुपये बरामद किए. चोरी किए गए कुल 25 लाख रुपये में से 23.50 लाख रुपये और कटर मशीन जब्त की गई. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन की Police हिरासत में भेज दिया गया.
राजेंद्र एक एनजीओ में ड्राइवर है और उसने टीवी सीरियल ‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर चोरी की साजिश रची. राजेश ने उसका साथ दिया. मामला First Information Report नंबर 474/2025 के तहत दर्ज है, जिसमें बीएनएस की धारा 305(बी), 331(4), 317(2) और 61(2) लागू की गई हैं. दक्षिण पश्चिम जिला Police उपायुक्त अमित गोयल ने टीम की तारीफ की है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान
पदाधिकारियों व विचार परिवार की शक्ति से भाजपा जीतेगी एमएलसी चुनाव : सन्तविलास शिवहरे
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश
वर्दी हुई दागदार: दरोगा पर महिला के साथ बलात्कार का आरोप