उदयपुर, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran News): जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशन में चल रहे अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम अभियान के तहत भीण्डर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 55 किलो 060 ग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त किया.
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा मती अंजना सुखवाल एवं वृताधिकारी वल्लभनगर राजेन्द्र जैन के सुपरविजन में की गई. टीम का नेतृत्व थानाधिकारी भीण्डर पुनाराम गुर्जर ने किया.
दिनांक 02.09.2025 को मिली आसूचना के आधार पर पुलिस ने प्रकाश पुत्र लालुराम मीणा, निवासी पोमावतो की भागल (बोरतलाई), भीण्डर, जिला उदयपुर के मकान के पीछे स्थित झोपड़ी में दबिश दी. तलाशी के दौरान झोपड़ी में घास-फूस के नीचे छिपाए गए प्लास्टिक के तीन कट्टों में भरा डोडा चूरा बरामद हुआ.
पुलिस को देखते ही आरोपी प्रकाश मीणा मौके से फरार हो गया. मामले में प्रकरण संख्या 141/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
इस प्रकरण की आगे की जांच थानाधिकारी खेरोदा सुरेश विश्नोई द्वारा की जा रही है.
You may also like
दिल की बीमारी, स्ट्रोक और मधुमेह दुनियाभर में मौतों और दिव्यांगता की बड़ी वजह, शोध ने चौंकाया
'तांत्रिक' बनकर इंस्टाग्राम पर ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार
देशी शराब के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन
बसपा की गांव-गांव अभियान छेड़ने की तैयारी, सोशल इंजीनियरिंग के नए समीकरण को अजमाने की योजना
Health Tips- लहसुन और शहद का सेवन होता स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद, जानिए पूरी डिटेल्स