जमशेदपुर, 10 नवंबर . Jharkhand के जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में Monday को दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई. केनरा बैंक के पास स्थित सावित्री कॉम्प्लेक्स में पीके कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय में तीन हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर 10 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए. वारदात के दौरान अपराधियों ने दो राउंड हवाई फायरिंग की, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. यह पूरी घटना कार्यालय में लगे cctv कैमरे में कैद हो गई है.
जानकारी के अनुसार, कंपनी के मालिक पंकज कुमार सिंह मजदूरों के भुगतान के लिए कैश गिन रहे थे, तभी तीन नकाबपोश युवक बाइक से आए और ऑफिस में घुसकर पिस्तौल तान दी. उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों को धमकाते हुए मेज पर रखे रुपए से भरा बैग लूट लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी कॉम्प्लेक्स के बाहर खड़ी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही बिरसानगर और टेल्को थाना की Police टीम मौके पर पहुंची. सिटी डीएसपी सुनील चौधरी के नेतृत्व में Police ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी और cctv फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है.
डीएसपी ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए फुटेज से मिले हुलिए के आधार पर टीमों को लगाया गया है. कंपनी के मालिक पंकज कुमार सिंह ने Police को बताया कि अपराधियों को लगता है कि ऑफिस की पूरी जानकारी पहले से थी. उन्होंने शक जताया कि किसी अंदरुनी व्यक्ति की संलिप्तता हो सकती है, क्योंकि अपराधियों को यह पता था कि उस समय कार्यालय में मजदूरों का भुगतान चल रहा था.
Police ने कंपनी मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, शहर के प्रमुख इलाकों में जांच अभियान चलाया जा रहा है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा. स्थानीय व्यापारियों ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है और शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई है.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक्शन का रिएक्शन है दिल्ली ब्लास्ट? जानिए कैसे जुड़ रहे फरीदाबाद और श्रीनगर के नौगाम से तार

खुल गयाˈ राज: इसलिए कुल्फी वाला बर्फ में मिलाता है नमक, जानकार नहीं होगा यकीन﹒

खर्राटे कोˈ हल्के में न लें, एक छोटी सी गलती और हो सकते हैं आपको ये गंभीर रोग﹒

आठ सालोंˈ से नाक में नहीं आ रही थी गंध, डॉक्टर ने अंदर देखा तो उड़ गए होश﹒

दिल्ली ब्लास्ट की आतंकी एंगल से जांच शुरू! धमाके के बाद पुलिस ने दर्ज किया UAPA का केस, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?




