अयोध्या, 20 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ Monday को कारसेवकपुरम पहुंचे. यहां उन्होंने संतों के साथ बैठक की. चर्चा के पश्चात सीएम योगी ने संतों के साथ अल्पाहार ग्रहण किया. इस दौरान सीएम ने संतों का सम्मान भी किया. इसके बाद कारसेवकपुरम की गौशाला में गायों को गुड़, चना और केला खिलाया.
कारसेवकपुरम में दीपावली मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि जब कोई उपलब्धि हमारे सामने आ जाती है तो हम निश्चिंत होकर सोते हैं, तभी हमारे साथ धोखा होता है. यह समय सोने का नहीं है. उन्होंने समाज को चेताते हुए कहा कि समाज तोड़क और राष्ट्र तोड़क तत्वों से सावधान रहना होगा.
Chief Minister ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान और अब जब अयोध्या में श्री रामलला विराजमान हैं, तब हमारा दायित्व और अधिक बढ़ गया है. हमें समाज के एक-एक तबके को जोड़ना होगा. त्योहार का उत्साह तभी सार्थक होता है, जब समाज के हर तबके को अपनी खुशी में शामिल किया जाए. त्योहार का उत्साह तभी है, जब हम अपनी खुशी के साथ समाज के हर तबके को और अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति को गले लगाकर खुशी के साथ जोड़ सकें.
उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी दर्शन के उपरांत जब वे आगे बढ़े तो उन्हें अयोध्या धाम की स्वच्छता के नए मानक गढ़ने वालों के बीच पहुंचने का अवसर प्राप्त हुआ. इसके बाद वे उन लोगों की बस्ती में पहुंचे, जो जीवन भर लोगों को नदी पार करवाते हैं. सीएम योगी ने कहा कि निषाद बस्ती में जाकर मुझे मिष्ठान वितरण का अवसर प्राप्त हुआ. भगवान श्रीराम ने भी तो यही किया था. उन्होंने निषाद राज को गले लगाया था, शबरी के जूठे बेर खाकर कृतज्ञता ज्ञापित की थी. भगवान राम का इंतजार कर रही शबरी प्रभु का दर्शन करके अभिभूत थी.
Chief Minister ने कहा कि यदि आज हम समाज को जोड़ने का कार्य करेंगे तो रामराज्य को आने से कोई ताकत रोक नहीं सकती. यह आत्मनिर्भर India की संकल्पना और रामराज्य की अवधारणा को साकार करेगा. Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने उपस्थित संत समाज से दीपावली पर विशेष आग्रह किया. उन्होंने कहा, जहां अभाव है, वहां अपने आशीर्वाद से इस कमी को पूरा करिए. दीपावली का मिष्ठान वहां तक पहुंचाने में योगदान जरूर दें.
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का पर्व केवल घरों तक सीमित न रहे, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसकी रोशनी पहुंचे. Chief Minister योगी ने श्री राम जन्मभूमि न्यास के महासचिव चंपत राय, वरिष्ठ प्रचारक पुरुषोत्तम नायक, गोपाल जी सहित सभी वरिष्ठ प्रचारकों और स्वयंसेवकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि वे पूज्य संतों का एक बार फिर अभिनंदन करते हैं. जय जय श्री राम. Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने राम कथा पार्क के हेलीपैड के पास नगर निगम के 150 सफाई कर्मचारियों और 50 नाविकों को सम्मानित भी किया. इसके साथ ही उन्हें उपहार भी भेंट किया. इसके बाद Chief Minister ने सफाई कर्मियों और नाविकों के उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें बधाई और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं.
–
विकेटी/पीएसके