काबुल, 8 नवंबर . अफगानिस्तान और Pakistan के बीच तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. Pakistanी सेना ने Saturday को कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले के रिहायशी इलाके में हमला किया. Pakistanी सेना ने तीन घरों को निशाना बनाया. अफगानिस्तान मीडिया के अनुसार इस हमले में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम छह नागरिक मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए. हमले से इतर दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की वार्ता में भी सकारात्मक परिणाम नहीं निकल सके.
अफगानी मीडिया ने इस हमले के एक पीड़ित हयातुल्लाह से बात की. Pakistan के हमले में अफगान नागरिक हयातुल्लाह की मां की मौत हो गई और उसकी बेटी घायल हो गई. हयातुल्लाह ने कहा, “हमारे घर पर दो-तीन मोर्टार के गोले गिरे.
एक अन्य, अब्दुल मनन ने कहा कि उनके घर पर दो गोले गिरे, जिससे उनके छोटे बेटे और पोते की मौत हो गई. परिवार के दो सदस्य घायल हो गए. मनन ने कहा, “यह बहुत दर्दनाक है. कोई इसे समझ नहीं सकता. कोई नहीं जानता कि हम किस दौर से गुजर रहे हैं.”
Pakistanी सेना के हमले में स्पिन बोल्डक में एक कमर्शियल सेंटर भी तबाह हो गया. इसकी वजह से वहां रहने वाले लोगों का ना केवल शारीरिक और मानसिक, बल्कि भारी आर्थिक नुकसान भी हुआ. वहां के रहने वाले लोगों का कहना है कि नागरिकों और कमर्शियल सेंटर पर इस तरह के हमले अंतरराष्ट्रीय कानूनों का घोर उल्लंघन हैं.
आफगानी मीडिया ने हमले के चश्मदीद नजीबुल्लाह के हवाले से कहा, “वो हमेशा ऐसा करते हैं. ये हमारे खिलाफ आक्रामकता की कार्रवाई है. नागरिक और व्यावसायिक बुनियादी ढांचे को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए.”
स्पिन बोल्डक में सूचना एवं संस्कृति प्रमुख अली मोहम्मद हकमल ने कहा, “वे हमेशा संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हैं, जबकि इस्लामिक अमीरात की सेनाएं ज्यादातर प्रतिबद्ध रही हैं और हमने सीजफायर का उल्लंघन नहीं किया.”
Pakistan के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने Friday को कहा कि दोनों पक्षों के बीच वार्ता स्थगित कर दी गई है और बातचीत फिर से शुरू करने की तत्काल कोई योजना नहीं है.
–
केके/वीसी
You may also like

नौ साल से फरार इनामी गौ-तस्कर सिराज मुठभेड़ में गिरफ्तार

अनाथ तीन नाबालिग भाई बहनों की जिम्मेदारी का मसलिया थाना प्रभारी ने उठाया बीड़ा

सिवनीः मुख्यमंत्री लाड़ली बहना हितलाभ वितरण कार्यक्रम की तैयारियाँ अंतिम चरण में

मुरादाबाद में किसान की हत्या: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर रची साजिश

सिवनीः डुण्डासिवनी पुलिस की जुआ पर रेड कार्यवाही, 06 आरोपित गिरफ्तार




