Lucknow, 13 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Monday को अपने नियमित ‘जनता दर्शन’ में एक बार फिर वह हर फरियादी से मिले. उन्होंने उनकी जनसमस्याएं को सुनकर अपनी प्राथमिकता को साबित किया प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए फरियादियों की समस्याएं Chief Minister ने स्वयं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर शिकायत का निस्तारण तय समय सीमा के भीतर हो और समाधान के बाद पीड़ित से फीडबैक भी लिया जाए.
सीएम योगी ने कहा कि “जन-जन की सेवा, सुरक्षा और सम्मान ही हमारी Government का ध्येय है.”
जनता दर्शन में इस बार 50 से अधिक फरियादी पहुंचे थे. Chief Minister हर पीड़ित के पास खुद गए, प्रार्थना पत्र लिया और संबंधित अफसरों को कार्रवाई का आदेश दिया. लोगों ने Police, बिजली, आर्थिक सहायता, स्वास्थ्य, आवास और जमीनी विवाद जैसे मुद्दों से जुड़ी शिकायतें रखीं.
बुलंदशहर निवासी एक सीआरपीएफ जवान ने जमीन विवाद की समस्या बताई, जिस पर Chief Minister ने कहा कि “आप निश्चिंत होकर ड्यूटी कीजिए, न्याय दिलाना Government की जिम्मेदारी है. उन्होंने निर्देश दिए कि पूरे प्रकरण की जांच कर न्यायोचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
Chief Minister ने अधिकारियों को चेताया कि किसी भी फरियादी को परेशान करने या फाइलों में लटकाने की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनता दर्शन के जरिए Government एक बार फिर यह संदेश देने में सफल रही कि जनता की आवाज़ सीधे Chief Minister तक पहुंच रही है, और समाधान भी उसी स्तर से तय हो रहा है.
जनता दर्शन के दौरान Chief Minister का मानवीय रूप भी सामने आया. फरियादियों के साथ आए बच्चों से उन्होंने आत्मीयता से बात की, उनके सिर पर हाथ फेरकर दुलार किया और चॉकलेट-टॉफी भी दी. बच्चों से कहा “खूब पढ़ो, जमकर खेलो और माता-पिता का नाम रोशन करो.
–
विकेटी/एएस
You may also like
दूसरे दिन स्पिनर्स ने लिए 11 विकेट, बैकफुट पर साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान के पास 162 रन की बढ़त
SA W vs BAN W: बांग्लादेश की शोर्ना अख्तर ने साउथ अफ्रीकी बॉलर्स को जमकर कूटा, एक दिन में ही टूटा एलिसा हीली का रिकॉर्ड
लखपति दीदी अभियान से महिलाएं गढ़ रहीं आर्थिक आत्मनिर्भरता की नई मिसाल: अर्जुन राम मेघवाल
एयरपोर्ट से हल्दी घाटी सर्किल की 100 फीट चौडी रोड का रास्ता साफ, 2011 के सेक्टर प्लान के अनुसार बनेगी सडक़
दिवाली अवकाश अवधि में स्कूल संचालन पर दंडात्मक कार्रवाई पर रोक