मसूरी, 27 सितंबर . उत्तराखंड के पूर्व Chief Minister हरीश रावत ने Saturday को प्रदेश Government पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भ्रष्टाचार, कृषि नीतियों और आपदा प्रबंधन के मुद्दों पर Government को घेरा. रावत ने कहा कि कांग्रेस किसानों, आपदा राहत और भ्रष्टाचार जैसे वास्तविक मुद्दों को उठाएगी और आने वाले समय में इन्हीं सवालों पर विधानसभा से लेकर सड़कों तक लड़ाई लड़ेगी.
मसूरी में भगत सिंह की जयंती पर देशभक्ति का माहौल देखने को मिला. भगत सिंह चौक पर अमर शहीद भगत सिंह अमर रहें और इंकलाब जिंदाबाद के नारों से वातावरण गूंज उठा. इस मौके पर उत्तराखंड के पूर्व Chief Minister हरीश रावत ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
मीडिया से बातचीत के दौरान हरीश रावत ने कहा कि कहा कि भगत सिंह केवल क्रांतिकारी ही नहीं, बल्कि मानवता के प्रतीक भी थे. उनका बलिदान आज भी युवाओं को अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा देता है. भगत सिंह के बलिदान ने महात्मा गांधी और नेहरू को शक्ति देने का काम किया है.
श्रद्धांजलि के बाद हरीश रावत ने राज्य Government को भ्रष्टाचार, कृषि नीतियों और आपदा प्रबंधन के मुद्दों पर घेरा.
उन्होंने कृषि और बागवानी विभाग में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाया और कहा कि हाईकोर्ट तक इस पर संज्ञान ले चुका है.
कृषि मंत्री गणेश जोशी पर निशाना साधते हुए रावत ने कहा कि उद्यान मंत्री नीतियों की जगह निजी लाभ में ज्यादा रुचि रखते हैं. सेब उत्पादकों को घोषित 51 रुपए प्रति किलो एमएसपी का अभी तक लाभ नहीं मिला है.
रावत ने 2013 की केदारनाथ आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय कांग्रेस Government ने प्रदेश को फिर से खड़ा किया था. उन्होंने चेतावनी दी कि 2025 में भी आपदा की आशंका है और Government को पहले से तैयारी करनी चाहिए, लेकिन मौजूदा Government सिर्फ घोषणाओं तक सीमित है.
उन्होंने पर्यटन पर बोलते हुए कहा कि पर्यटन दिवस, मसूरी का दिवस है. पर्यटन हमारी आजीविका का आधार है. मसूरी जैसे स्थलों को योजनाबद्ध तरीके से विकसित कर राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत करनी होगी.
–
एएसएच/वीसी
You may also like
'कप्तान' रोहित शर्मा का वो सपना जो अब नहीं होगा पूरा, 19 नवंबर, 2023 को टूटकर बिखर गए थे हिटमैन
रोहत शर्मा से छीनी कप्तानी, शुभमन गिल वनडे के नए कप्तान, श्रेयस अय्यर उपकप्तान, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान
Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव तारीखों का अगले हफ्ते एलान संभव, जानिए पिछले दो चुनाव में किसे कितनी सीटें मिली थीं?
टेस्ला रोबोट सीख रहा Kung Fu, एलन मस्क ने शेयर किया हैरतअंगेज वीडियो
LIVE Match में हो गया गज़ब! Jomel Warrican ने हवा में बैट उड़ाकर Team India को दे दिया Wicket; देखें VIDEO